Move to Jagran APP

Jharkhand Board Exam: बड़ी घोषणा... झारखंड में मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं मार्च के अंतिम सप्ताह में होंगी

Jharkhand Board Exam 2022 शिक्षा सचिव ने जैक के सचिव को दिए परीक्षा आयोजित करने के निर्देश। ओएमआर शीट पर होगी पहले टर्म की परीक्षा दूसरे टर्म की परीक्षा होगी विषयनिष्ठ। प्रत्येक विषय में दोनों टर्म की परीक्षा एक ही दिन दो पालियों में होगी आयोजित।

By M EkhlaqueEdited By: Updated: Tue, 08 Feb 2022 02:05 PM (IST)
Hero Image
Jharkhand Board Exam 2022: शिक्षा सचिव ने जैक के सचिव को दिए परीक्षा आयोजित करने का द‍िया निर्देश।
राज्य ब्यूरो, रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की दोनों टर्म की परीक्षा एक साथ होगी। प्रत्येक विषय में पहली पाली में पहले टर्म तथा दूसरी पाली में दूसरे टर्म की परीक्षा ली जाएगी। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया। विभाग के सचिव राजेश शर्मा ने यह आदेश जारी करते हुए जैक के सचिव को पत्र भेजकर मार्च के अंतिम सप्ताह में यह परीक्षा आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।

पहले टर्म की परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएगी

जैक को दिए गए निर्देश के अनुसार, प्रत्येक विषय में पहली पाली में पहले टर्म की परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएगी। डेढ़ घंटे की इस परीक्षा में वस्तुनिष्ठ (बहुविकल्पीय) प्रश्न पूछे जाएंगे। दूसरी पाली की भी उसी विषय की परीक्षा डेढ़ घंटे की होगी जिसमें दूसरे टर्म के प्रश्न पूछे जाएंगे। दूसरे टर्म की परीक्षा उत्तर पुस्तिका पर ली जाएगी, जिनमें लघु उत्तरी, दीर्घ उत्तरीय अर्थात विषयनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे। इस तरह, परीक्षा के पैटर्न में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सिर्फ दोनों टर्म की परीक्षा एक साथ होगी।

दोनों यूनिटों के आधार पर जारी होगा परिणाम

दोनों परीक्षाओं में विषयवार मूल्यांकन तथा परीक्षा का परिणाम दोनों टर्म की परीक्षा तथा आंतरिक मूल्यांकन/प्रायोगिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। विज्ञान विषय में प्रायोगिक परीक्षा तथा अन्य विषयों में आंतरिक मूल्यांकन के अंक जुटेंगे। बता दें कि पूर्व में विभाग ने सीबीएसई की तर्ज पर दो टर्म की परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया था। पहले टर्म की परीक्षा दिसंबर माह तथा दूसरे टर्म की परीक्षा मार्च-अप्रैल में आयोजित की जानी थी, लेकिन कोरोना के कारण दिसंबर माह में पहले टर्म की परीक्षा नहीं हो सकी। अब दोनों टर्म की परीक्षा एक साथ होगी।

प्रत्येक विषय की परीक्षा में एक दिन का अंतराल

शिक्षा सचिव ने जैक को प्रत्येक विषय की परीक्षा में एक दिन का अंतराल रखने के निर्देश दिए हैं ताकि परीक्षार्थी इस अवधि का उपयोग अगले विषय की परीक्षा में कर सकें।

75 प्रतिशत सिलेबस से पूछे जाएंगे प्रश्न

मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट दोनों परीक्षाओं में 75 प्रतिशत सिलेबस से ही प्रश्न पूछे जाएंगे। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने पूर्व में ही सिलेबस में 25 प्रतिशत की कटौती कर दी है।

61 शिक्षक तैयार करेंगे मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के माडल प्रश्न पत्र

मार्च के अंतिम सप्ताह में होनेवाली मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए माडल प्रश्न पत्र जारी किए जाएंगे। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने माडल प्रश्न पत्र तैयार करने के लिए 61 शिक्षकों को लगाया है। इनमें स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक एवं स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक शामिल हैं। ये सभी शिक्षक अपने घरों पर ही रहकर माडल प्रश्नपत्र तैयार करेंगे। इनके लिए वर्क फार होम लागू किया गया है। राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी ने इसे लेकर आदेश जारी करते हुए माडल प्रश्नपत्र तैयार करने में लगाए गए शिक्षकों की सूची जारी कर दी है। उनके अनुसार, दस फरवरी तक माडल प्रश्न पत्र जारी किए जाने हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।