Jharkhand Budget Session को लेकर जमकर तैयारी, स्पीकर का अधिकारियों को निर्देश- विधायकों के पूछे गए सवालों का दें सही और सटीक जवाब
Jharkhand Budget Session विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से दो मार्च तक निर्धारित है। इसे लेकर मंगलवार को विधानसभा में उच्च स्तरीय बैठक हुई। बैठक में सत्र के दौरान आने वाले विभिन्न विभागों से संबंधित सवाल और जवाब पर चर्चा हुई। स्पीकर रबींद्र महतो ने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी विधायकों द्वारा पूछे गए सवालों का सही और सटीक जवाब दें।
राज्य ब्यूरो, रांची।
स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो ने निर्देश दिया है कि अधिकारी विधायकों द्वारा पूछे गए सवालों का सही और सटीक जवाब दें। वह मंगलवार को अपने कक्ष में राज्य के मुख्य सचिव समेत अन्य वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से दो मार्च तक निर्धारित है। इस दौरान सदन में आने वाले विभिन्न विभागों से संबंधित सवाल और जवाब पर चर्चा हुई।
बैठक में ये सभी रहे उपस्थित
शून्यकाल के 1935 सवालों में से 1255 के नहीं मिले उत्तर
बजट सत्र को लेकर विधानसभा में उच्च स्तरीय बैठक हुई।इस दौरान सदन में आनेवाले विभिन्न विभागों से संबंधित सवाल और उनके दिये जा रहे जवाब पर चर्चा हुई।
बैठक में विभागीय अधिकारियों को सदन में उठनेवाले प्रश्नों का सही और सटीक जवाब देने को कहा। pic.twitter.com/JqfazYOrcW
— Rabindra Nath Mahato। Speaker - Jharkhand Assembly (@Rabindranathji) February 20, 2024