PHOTOS: Jharkhand Budget Session: झारखंड विधानसभा में तृतीय अनुपूरक बजट पेश, JSSC पेपर लीक पर भिड़े विधायक
Jharkhand Assembly Budget Session झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का आज पहला दिन था। भाजपा विधायकों के हंगामे के बीच आज सदन की कार्यवाही शुरू हुई। चंपई सोरेन की सरकार के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने चालू वित्तीय वर्ष का तृतीय अनुपूरक बजट (4981 करोड़ 03 लाख रुपये) पेश किया। सोमवार को वाद - विवाद के बाद इसे पारित कराया जाएगा।
राज्य ब्यूरो, रांची। Jharkhand Assembly Budget Session: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का आज पहला दिन था। यह दो मार्च के लिए निर्धारित है। आज चंपई सोरेन की सरकार के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने चालू वित्तीय वर्ष का तृतीय अनुपूरक बजट पेश किया। वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने 4981 करोड़ 03 लाख रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया। सोमवार को वाद - विवाद के बाद इसे पारित कराया जाएगा।
भाजपा विधायकों ने सरकार को घेरा
इस दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने के पहले विधानसभा परिसर में भाजपा के विधायक हंगामा करते नजर आए। गुरुवार को प्रदेश कार्यालय में हुई विधायक दल की बैठक में ही तय हो गया था कि जेएसएससी में हुए भ्रष्टाचार के मुद्दे को सदन में जोरशोर से उठाया जाएगा और हुआ भी कुछ ऐसा ही।भाजपा विधायक हाथों में तख्तियां लेकर स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर विधानसभा के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन करते दिखे।
पेपर लीक की सीबीआई जांच कराने की मांग
इसके बाद सदन की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही भाजपा विधायकों ने सरकार विरोधी नारे लगाए, आसन के समक्ष पहुंचकर भी हंगामा किया। नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के सारे अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे हैं। राज्य सरकार ने कदाचार रोकने के लिए हाल ही में कानून बनाया है। इसके बाद भी इतनी बड़ी चोरी हो गई। लाख - लाख रुपये में प्रश्नपत्र बिके हैं। सरकार इसकी सीबीआई जांच कराए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।