Jharkhand Cabinet: मंत्रियों में विभागों का हुआ बंटवारा, हेमंत सोरेन के भाई को बड़ी जिम्मेदारी; CM की झोली में ये डिपार्टमेंट्स
Jharkhand Cabinet Expansion मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने शुक्रवार को मंत्रिमंडल विस्तार तथा मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद शाम में विभागों का भी बंटवारा कर दिया। गृह कार्मिक सहित वैसे विभाग मुख्यमंत्री ने अपने पास रखे हैं जो किसी मंत्री को आवंटित नहीं किए गए हैं। इनमें उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग तथा स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग भी सम्मिलित हैं।
राज्य ब्यूरो, रांची। मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने शुक्रवार को मंत्रिमंडल विस्तार तथा मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद शाम में विभागों का भी बंटवारा कर दिया।
गृह, कार्मिक सहित वैसे विभाग मुख्यमंत्री ने अपने पास रखे हैं, जो किसी मंत्री को आवंटित नहीं किए गए हैं। इनमें उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग तथा स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग भी सम्मिलित हैं।सत्यानंद भोक्ता तथा मिथिलेश ठाकुर को इस बार एक-एक अतिरिक्त विभाग क्रमश: उद्योग तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध भी मिला है। वहीं, आलमगीर आलम, रामेश्वर उरांव, बादल, बन्ना गुप्ता तथा हफीजुल हसन के विभाग में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।
बसंत सोरेन को मिले महत्वपूर्ण विभाग
बेबी देवी को उत्पाद एवं मद्य निषेध की जगह महिला एवं बाल विकास विभाग की जिम्मेदारी मिली है। पहली बार मंत्री बने हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन को पथ निर्माण, भवन निर्माण तथा जल संसाधन जैसे महत्वपूर्ण विभाग दिए गए हैं। दीपक बिरूआ को वैसे विभाग दिए गए हैं, जो हेमंत सरकार में चम्पाई सोरेन के पास थे।मंत्रिमंडल समन्वय विभाग द्वारा शुक्रवार को ही रात में विभागों के आवंटन संबंधित अधिसूचना में आंशिक संशोधन किया गया। पूर्व में जारी अधिसूचना में आलमगीर आलम को संसदीय कार्य विभाग नहीं दिया गया था, जबकि दो फरवरी को जारी अधिसूचना में उन्हें यह विभाग मिला था। आंशिक संशोधन में उन्हें अन्य विभागों के अलावा यह विभाग भी दे दिया गया।
किसे मिले कौन-सा विभाग
चम्पाई सोरेन, मुख्यमंत्री : कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, गृह (कारा सहित) विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग तथा वैसे सारे विभाग जो अन्य मंत्रियों का आवंटित नहीं हैं।आलमगीर आलम : ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पंचायती राज विभाग तथा संसदीय कार्य विभाग।सत्यानंद भोक्ता : श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग तथा उद्योग विभाग
रामेश्वर उरांव : वित्त विभाग, योजना एवं विकास विभाग, वाणिज्य कर विभाग, खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग।दीपक बिरूआ : अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग (अल्पसंख्यक कल्याण को छोड़कर ) तथा परिवहन विभाग।बन्ना गुप्ता : स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग तथा आपदा प्रबंधन विभाग
बादल : कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभागमिथिलेश ठाकुर : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभागबसंत सोरेन : पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग, जल संसाधन विभागहफीजुल हसन : अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, निबंधन विभाग, पर्यटन, कला-संस्कृति, खेल-कूद एवं युवा कार्य विभागबेबी देवी : महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग।
यह भी पढ़ें -ईडी ने गैंगस्टर प्रिंस के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस किया दर्ज, जांच शुरू; गिरफ्तारी के लिए ली जा रही इंटरपोल की मदद
Jharkhand Cabinet Expansion: चम्पाई सोरेन ने कैबिनेट विस्तार पर दी प्रतिक्रिया, बन्ना गुप्ता को आई हेमंत सोरेन की याद!
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।