Jharkhand Cabinet Meeting: सरकारी कर्मियों का DA बढ़ा, 23 प्रस्तावों को मंजूरी; बिन बिजली वाले टोलों के लिए खुशखबरी
Jharkhand Cabinet Meeting Decision राज्य सरकार ने उन टोलों के लोगों के लिए दीपावली का तोहफा दिया है जहां अभी तक बिजली नहीं पहुंची है। इन टोलों में बिजली पहुंचाने के लिए नई योजना मुख्यमंत्री उज्ज्वल झारखंड योजना शुरू होगी। राज्य मंत्रिपरिषद की शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन में हुई बैठक में इस योजना की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई। इस योजना से राज्य के 9322 टोलों में बिजली पहुंचाई जाएगी।
By Neeraj AmbasthaEdited By: Prateek JainUpdated: Fri, 03 Nov 2023 09:35 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, रांची। राज्य सरकार ने उन टोलों के लोगों के लिए दीपावली का तोहफा दिया है, जहां अभी तक बिजली नहीं पहुंची है। इन टोलों में बिजली पहुंचाने के लिए नई योजना 'मुख्यमंत्री उज्ज्वल झारखंड योजना' शुरू होगी।
राज्य मंत्रिपरिषद की शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन में हुई बैठक में इस योजना की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई। इस योजना से राज्य के 9,322 टोलों में बिजली पहुंचाई जाएगी। इनमें 1,525 टोले शहरी क्षेत्रों के हैं, जबकि शेष ग्रामीण क्षेत्रों के हैं। इसपर 1485.30 करोड़ रुपये की कुल लागत आएगी।
राज्य सरकार ने सभी उपायुक्तों को सूचित किया था कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भ्रमण के दौरान जानकारी मिली है कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के कई इलाके तक बिजली नहीं पपहुंच पाई है। सभी जिलों से इस संबंध में सूची मांगी गई थी। इसी आधार पर परियोजना का पूरा प्रस्ताव तैयार किया गया।
इसमें 1966 टोले 10 से अधिक घर और 851 टोले दस घर से कम वाले हैं। आंशिक तौर पर विद्युतीकृत टोले की संख्या 4980 है। शहरी क्षेत्र में ऐसे 1525 स्थान हैं। इस योजना को पूर्व में अनुश्रवण समिति की बैठक में स्वीकृति मिली थी।
इस योजना की पूरी राशि राज्य सरकार देगी। आरडीडीएस स्कीम के तहत राज्य सरकार 172.40 करोड़ रुपये केंद्र सरकार से हासिल करने का प्रयास करेगी।
एक अन्य महत्वूर्ण फैसले में राज्य सरकार ने सरकारी कर्मियों तथा पेंशनरों के महंगाई भत्ता में भी चार प्रतिशत की वृद्धि कर उन्हें दीपावली का तोहफा दिया है। इन्हें अब 42 प्रतिशत की जगह 46 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा।बैठक में रांची के कांटाटोली तथा सीरमटोली फ्लाई ओवर को जोड़ने की योजना के तहत 213.35 करोड़ के प्राक्कलन पर भी स्वीकृति प्रदान की गई। दोनों फ्लाई ओवर को जोड़ने के लिए भूअर्जन, विस्थापन एवं पुनर्वास और यूटिलिटी शिफ्टिंग समेत और कार्यों के लिए यह प्राकलन तैयार किया गया है।
दोनों फ्लाईओवर को जोड़ने के लिए बहुबाजार के योगदा सत्संग से सीरमटोली के पटेल चौक तक कुल 1.25 किमी फ्लाई ओवर का निर्माण कराया जाएगा। दोनों फ्लाईओवर के जोड़ने से एजी कालोनी, डोरंडा से ऊपर चढ़कर सीधे कांटाटोली में उतर सकेंगे। इसी तरह कांटाटोली में चढ़कर सीधे एजी मोड़ में उतर सकेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।