हेमंत सोरेन ने DA में की 16% की वृद्धि, पेंशनरों और किसानों को भी किया मालामाल, जानें आपको क्या मिला?
हेमंत सोरेन ने कैबिनेट बैठक में कई अहम निर्णय लिये हैं जो किसानों राज्यकर्मियों और पेंशनरों की जेब को थोड़ा गर्म करेगा। बैठक में राज्य कर्मियों के डीए में 16 प्रतिशत वृद्धि की स्वीकृति दी गई है। इस तरह पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनधारियों के डीए को नौ प्रतिशत बढ़ाया है। वहीं किसानों के लिए धान की खरीद पर एमएसपी के साथ प्रति क्विंटल 100 रुपये बोनस भी देगी।
राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड सरकार धान (खरीफ) खरीद पर भारत सरकार द्वारा तय न्यूनतम समर्थन मूल्य के अलावा प्रति क्विंटल 100 रुपये बोनस भी देगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन में हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में इसपर स्वीकृति प्रदान की गई।
कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने छह लाख मैट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य रखा है। इसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य के अतिरिक्त बोनस की राशि दी जाएगी।
कैबिनेट की बैठक में इसपर खर्च होनेवाले 60 करोड़ रुपये राशि की स्वीकृति प्रदान की गई। इस बैठक में विभिन्न विभागों के कुल 36 प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान की गई।
हेमंत सरकार ने इनके लिए खोला खजाना
कैबिनेट की बैठक में राज्य सरकार ने किसानों के अलावा, राज्य कर्मियों, पेंशनरों, जल सहिया आदि के लिए भी खजाना खोला है।बैठक में राज्य कर्मियों की महंगाई भत्ता में 16 प्रतिशत वृद्धि की स्वीकृति प्रदान की गई। महंगाई भत्ता अपुनरीक्षित वेतनमान (पंचम वेतनमान) में 427 प्रतिशत से बढ़ाकर 443 प्रतिशत किया गया।
इस तरह पेंशनरों एवं पारिवारिक पेंशनधारियों की महंगाई भत्ता 230 प्रतिशत से बढ़ाकर 239 प्रतिशत की गई। दोनों मामले में बढ़ी हुई महंगाई भत्ता एक जनवरी 2024 से लागू होगी।कैबिनेट की बैठक में 29,604 जल सहिया को स्मार्ट फोन देने के लिए 34.40 करोड़ रुपये की भी स्वीकृति प्रदान की गई। प्रत्येक जल सहिया को स्मार्ट फोन के लिए 12 हजार रुपये उनके बैंक खाते में डीबीटी किए जाएंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।