अब चंद दिन और... इस दिन होगी चंपई कैबिनेट की बैठक, बजट सत्र की तिथियों के निर्धारण समेत कई निर्णय होंगे
झारखंड कैबिनेट की बैठक सोमवार 12 फरवरी को राजधानी रांची स्थित प्रोजेक्ट भवन सचिवालय के मंत्रालय भवन में आयोजित होगी। इस बैठक में बजट सत्र को लेकर कुछ अहम निर्णय लिए जाएंगे। इसके बाद यह साफ हो जाएगा कि चंपई कैबिनेट में किन्हें जगह मिलेगी और किसे नहीं। चर्चा हेमंत की भाभी सीता को भी मंत्रिमंडल में शामिल करने की है।
राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड कैबिनेट की बैठक सोमवार 12 फरवरी को राजधानी रांची स्थित प्रोजेक्ट भवन सचिवालय के मंत्रालय भवन में आयोजित होगी। इस बैठक में बजट सत्र को लेकर कुछ अहम निर्णय लिए जाएंगे।
कांग्रेस विधायकों में मंत्री पद चचाको लेकर खींचतान
सत्र के लिए तिथियों का निर्धारण तो होगा ही। इस दौरान हाल के दिनों की कुछ अहम घोषणाओं को बजट में शामिल करने की कवायद होगी। इसके अलावा राज्य सरकार कुछ और नीतिगत निर्णय लेगी।
गौरतलब है कि झारखंड में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी और मुख्यमंत्री के तौर पर चंपई सोरेन के पदभार ग्रहण करने के बाद कांग्रेस (Congress) विधायकों में मंत्री पद को लेकर भारी खींचतान चल रही है।
हेमंत की भाभी को कैबिनेट में मिलेगी जगह
हालांकि, अब जल्द यह साफ हो जाएगा कि किसे कैबिनेट में जगह मिलेगी और किसकी उम्मीदों पर पानी फिर जाएगा। इस बीच, हेमंत सोरेन की भाभी और जामा से झामुमो की विधायक सीता सोरेन को भी कैबिनेट में जगह देने की चर्चा हो रही है।
यह भी पढ़ें: NIA : एनआईए ने गैंगस्टर अमन साहू के गुर्गे शंकर यादव को किया गिरफ्तार, 1.30 करोड़ रुपये बरामद
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।