Jharkhand: सूखे की मार झेल झारखंड को 100 करोड़ की सहायता राशि देगा केंद्र, इन प्रभावित जिलों को मिलेगी राहत
केंद्र सरकार जल्द ही राज्य के सुखाड़ प्रभावित नौ जिलों में राहत योजना चलाने के लिए 100 करोड़ रुपये उपलब्ध कराएगी। इसे लेकर कृषि विभाग की ओर से सभी जिलों के उपायुक्तों से रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट में अबतक छह उपायुक्तों ने जिले की स्थिति से विभाग को अवगत करा दिया है। बाकी तीन जिलों से रिपोर्ट मिलना बाकी है।
By Manoj SinghEdited By: Mohit TripathiUpdated: Thu, 24 Aug 2023 10:56 PM (IST)
मनोज सिंह, रांची: केंद्र सरकार जल्द ही झारखंड के सुखाड़ प्रभावित नौ जिलों में राहत योजना चलाने के लिए 100 करोड़ रुपये उपलब्ध कराएगी। इसे लेकर कृषि विभाग की ओर से सभी जिलों के उपायुक्तों से रिपोर्ट मांगी गई है।
रिपोर्ट में अबतक छह उपायुक्तों ने जिले की स्थिति से विभाग को अवगत करा दिया है। बाकी तीन जिलों से रिपोर्ट मिलना बाकी है। इसे लेकर कृषि विभाग की ओर से दोबारा पत्र लिखा गया है।
केंद्र सरकार ने लगातार सुखाड़ की चपेट में आने वाले झारखंड के नौ जिलों को राहत योजना के लिए चयनित किया है। यह 15वें वित्त योजना के तहत उक्त राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
केंद्र सरकार ने इसके लिए एक निर्धारित फार्मेट विभाग को भेजा है। फॉर्मेट में इन जिलों से संबंधित पूरी जानकारी उपलब्ध करानी है।केंद्र सरकार ने इसके लिए 15 अगस्त की तिथि निर्धारित की थी। लेकिन विभाग को सभी जिलों से रिपोर्ट नहीं मिलने की वजह से इसे केंद्र को नहीं भेजा जा सका है।
क्या बोले कृषि विभाग के अधिकारी
कृषि विभाग के अधिकारियों को कहना है कि सभी जिलों से रिपोर्ट आने के बाद पहले राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग को भेजा जाएगा। वहां से उक्त रिपोर्ट केंद्र सरकार के आपदा प्रबंधन प्राधिकार को भेजा जाएगा। रिपोर्ट मिलने के बाद उक्त राशि सरकार को भेज दी जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।