ED के समन के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर अब 11 अक्टूबर को सुनवाई, जांच एजेंसी पर परेशान करने का लगाया आरोप
रांची जमीन घोटाले में ईडी के समन के खिलाफ दाखिल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका पर आज झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। अब अगली सुनवाई के लिए 11 अक्टूबर की तारीख निर्धारित की गई है। ईडी हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए बार-बार समन भेजकर बुला रही है लेकिन सीएम नहीं पहुंच रहे हैं। उनका कहना है कि ईडी केंद्र सरकार के इशारों पर काम कर रही है।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Fri, 06 Oct 2023 12:39 PM (IST)
जासं, रांची। ईडी के समन के खिलाफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की दाखिल याचिका पर जस्टिस संजय कुमार मिश्रा व जस्टिस आनंद सेन की अदालत में आज सुनवाई हुई। अब इस पर अगली सुनवाई 11 अक्टूबर को होगी। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने दाखिल की गई याचिका में त्रुटि को सुधारने का निर्देश दिया। वहीं, सीएम हेमंत सोरेन की ओर से कहा गया है कि अब इस मामले में उनके दिल्ली के अधिवक्ता पक्ष रखेंगे।
गौरतलब है कि रांची भूमि घोटाला में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी सीएम सोरेन को बार-बार समन भेजकर पूछताछ के लिए बुला रही है, लेकिन वह इसे गैर कानूनी बताते हुए हाजिर नहीं हो रहे हैं।
ईडी केंद्र के इशारे पर कर रही काम: हेमंत सोरेन
बीते बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें पांचवा समन भेजा था, लेकिन वह इस बार भी उपस्थित नहीं हुए।मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड हाई कोर्ट से इस पीड़क कार्रवाई पर रोक लगाने का आग्रह किया है।उन्होंने कोर्ट में बताया है कि उन्हें केंद्र के इशारे पर ईडी परेशान कर रही है। पूर्व में उन्होंने ईडी को जांच में सहयोग किया था और ईडी कार्यालय गए भी थे।उन्होंने ईडी को अपने आय-व्यय का पूरा ब्यौरा भी सौंपा था। इसके बावजूद ईडी उन्हें दूसरे-दूसरे मामलों में समन कर परेशान कर रही है।
यह भी पढ़ें: Sikkim Floods: सिक्किम हादसे में BCCL के दो अधिकारी भी लापता, तीन अक्टूबर की शाम को आखिरी बार हुआ था संपर्क
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।