Move to Jagran APP

Ranchi Land Scam Case: ईडी के जाने के बाद CM आवास से बाहर निकले हेमंत सोरेन, कार्यकर्ताओं से बोले- कोई चोरी नहीं की है...

रांची में जमीन घोटाला मामले में ईडी की टीम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ कर रही है। इधर सीआरपीएफ के 10 वाहनों से भारी संख्या में जवान सीएम आवास के चारों तरफ पहुंचे हैं। सीआरपीएफ जवानों की गतिविधियां तेज हो गई है। जवान हीट प्रूफ जैकेट के साथ पूरी तैयारी से लैस हैं। अलग-अलग टुकड़ियों में सीएम आवास के चारों तरफ लगाए गए हैं।

By Jagran News Edited By: Shashank ShekharUpdated: Sat, 20 Jan 2024 09:11 PM (IST)
Hero Image
सीएम आवास के बाहर कार्यकर्ताओं का अ‍भिवादन करते हुए सीएम।
डिजिटल डेस्क, रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ नहीं पूरी हो सकी है। केंद्रीय एजेंसी एक दिन और उनसे पूछताछ कर सकती है, जिसकी तिथि बाद में तय होगी। ईडी की टीम करीब सात घंटों की पूछताछ के बाद सीएम आवास से बाहर निकली। 

ईडी के जाने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी सीएम आवास से बाहर निकले। उन्होंने आवास के बाहर अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने कोई चोरी नहीं की है। डरने की कोई बात नहीं है। जो भी आफत आएगी, वे सबसे आगे खड़े होकर मुकाबला करेंगे। झारखंडी डरने वाले नहीं हैं।

रांची में जमीन घोटाला मामले में ईडी की टीम ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ की। इधर, सीआरपीएफ के 10 वाहनों से भारी संख्या में जवान सीएम आवास के चारों तरफ पहुंचे हुए थे। जवान हीट प्रूफ जैकेट के साथ पूरी तैयारी से लैस थे। अलग-अलग टुकड़ियों में सीएम आवास के चारों तरफ लगाए गए थे।

ईडी की टीम के छह-सात अधिकारी थे। उन्हें सीएम आवास के गेट के बाहर गाड़ी से उतारा गया। उनका नाम व पता नोट किया गया। इसके बाद गेट से भीतर सभी अधिकारी पैदल ही आवास के भीतर गए।

गाड़ियां मोरहाबादी मैदान की तरफ डायवर्ट

सीएम आवास व गोंदा थाना आमने-सामने है। दोनों के बीच मे कांके रोड है। गोंदा थाना के सामने ही कांके रोड पर झामुमो के कार्यकर्ता बैठे हुए थे। पूरी सड़क पर बैरिकेडिंग कर दी गयी थी। गोंदा थाना से निकलने व जाने के लिए पैदल ही विकल्प बचा। गाड़ी का आवागमन नहीं हो पा रहा था।

लाल एलपीएन शाहदेव चौक (हॉट लिप्स चौक) से कांके की तरफ जाने पर रोक थी। वहीं, राम मंदिर चौक (प्रेमसंस मोटर चौक) से लाल एलपीएन शाहदेव चौक तरफ जाने पर भी रोक लगाई गई थी। वहां से सभी गाड़ियां मोरहाबादी मैदान की तरफ डायवर्ट की जा रही थीं।

सत्ता पक्ष के विधायक व मंत्री सीएम के आवासीय परिसर में ही दूसरी तरफ अलग कमरे में बैठे थे। सीएम आवास के बाहर झामुमो के कार्यकर्ता कांके रोड को जाम कर ईडी व केंद्र सरकार के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे थे।

हेमंत सोरेन से मिले कांग्रेस विधायक 

उधर, पूछताछ से पहले जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी मुख्यमंत्री से मुलाकात की और मिलकर भावुक हो गए। मुख्यमंत्री के गले लगकर बिलखने लगे। मुख्यमंत्री आवास के पास झामुमो के कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे थे।

वहीं, मुख्यमंत्री आवास के पास झामुमो के कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे हैं और ईडी की कार्रवाई का विरोध कर रहे थे।

इधर, सुरक्षा व्वस्था को कायम रखने के लिए रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा क्यूआरटी के साथ सीएम आवास के सामने पैदल मार्च करते दिखाई दिए।

मंत्री जोबा मांझी, चम्पाइ सोरेन के अलावा कई विधायक सीएम आवास पहुंचे।

मंत्री जोबा मांझी, चम्पाइ सोरेन के अलावा सत्ता पक्ष के कई विधायक सीएम आवास में पहुंच गए। रांची पुलिस प्रशासन के बड़े अधिकारी सीएम आवास के गेट के बाहर ही मौजूद रहे। उधर, झामुमो के कार्यकर्ता सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन करते दिखाई दिए।

झामुमो के कार्यकर्ता सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन करते हुए

रांची एसएसपी क्यूआरटी के साथ पैदल मार्च करते हुए।

सत्ता पक्ष के विधायक व मंत्री सीएम आवास पहुंचे। महाधिवक्ता भी सीएम आवास पहुंचे।


ईडी की कार्रवाई का कर रहे हैं विरोध।

सुरक्षा के मद्देनजर सीएम आवास के पास चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई। इसके साथ-साथ राजधानी रांची सहित राज्यभर में विधि-व्यवस्था खराब न हो, इसके लिए सुरक्षाबल पूरी तरह से अलर्ट दिखे। ईडी ऑफिस के आस-पास भी सुरक्षा के चौक चौबंद व्यवस्था की गई थी।

बता दें कि जांच एजेंसी सात समन के बाद आठवें समन पर मुख्यमंत्री पूछताछ के लिए तैयार हुए और उन्होंने ईडी को पूछताछ के लिए जगह व तिथि बताई थी।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास के आस पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।