Jharkhand News: झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने कसी कमर, सभी नेताओं को दे दिया बड़ा आदेश
रांची में रविवार को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने पार्टी के विधायकों वरिष्ठ नेताओं जिला अध्यक्ष अग्रणी संगठन के नेताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं और कार्यकर्ताओं को चुनावी मैदान में उतरने का आदेश भी दे दिया है। बता दें कि इस साल राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं और इसको लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई हैं।
राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने रविवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में नए प्रदेश अध्यक्ष और विधायक दल के नेता के चयन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर की इच्छा से ही यह परिवर्तन हुए हैं।
आगे भी सभी को मिलकर काम करना है। उन्होंने एक बार फिर सभी विधायकों को जीत के लिए डटकर परिश्रम करने का फरमान सुनाया और कहा कि कांग्रेस को सभी 17 सीटों पर जीत दर्ज करनी है। इसके लिए अभी से प्रयास शुरू कर दें।
कुछ ही दिनों में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मैदान में उतरने का निर्देश देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि सभी सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा।
जम्मू-कश्मीर में चुनाव की तैयारियों को लेकर वे रांची से जल्द ही निकल गए। इससे पहले उन्होंने पार्टी विधायकों, वरिष्ठ नेताओं, जिला अध्यक्षों, अग्रणी संगठनों के नेताओं के साथ बैठक की। सभी बैठकों में कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और विधायक दल के नेता रामेश्वर उरांव भी मौजूद थे।
क्या बोले गुलाम अहमद मीर
गुलाम अहमद मीर ने कहा कि नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा के बाद ही यह बैठक होनी थी। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नए प्रदेश अध्यक्ष की मांग पुराने अध्यक्ष ने ही की थी। बैठक में नए प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के प्रति सभी ने अपना समर्थन जताया।इसके बाद गुलाम अहमद मीर ने कहा कि कांग्रेस चुनाव समिति ने अगर टिकट दिया तो वो जम्मू-कश्मीर की अपनी पुरानी सीट से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। कांग्रेस विधायक दल के नेता रामेश्वर उरांव ने कहा कि सभी विधायकों को क्षेत्र में बने रहने का निर्देश दिया गया है। गांव–गांव, टोला–टोला जाने को कहा गया है ताकि जनता ये ना कहे कि विधायक को देखा नहीं।
कांग्रेस ने गठबंधन के तहत 33 सीट पर चुनाव लड़ने का मन बनाया है। कहा है कि राज्य सरकार की कई योजनाओं की चर्चा हर तरफ हो रही है। कांग्रेस पार्टी ने इसका प्रचार प्रसार अधिक से अधिक करने का निर्णय लिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।