Coronavirus Update: झारखंड में आज 5 कोरोना मरीज स्वस्थ, दो दिनों में 9 को राहत; जानें ताजा हाल
Jharkhand Coronavirus Cases डॉक्टरों के मुताबिक झारखंड में बुधवार को पांच कोरोना मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। इन सभी को अगले एक-दो दिनों में डिस्चार्ज किया जाएगा।
By Alok ShahiEdited By: Updated: Wed, 22 Apr 2020 08:05 AM (IST)
रांची, जेएनएन। Jharkhand Coronavirus Cases झारखंड के लिए एक बार फिर राहत की खबर है। कोरोना की बढ़ती महामारी के बीच मंगलवार को मंगलदायी जानकारी सामने आई है। पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज एकदम से स्वस्थ हो गए हैं। डॉक्टरों के मुताबिक कोरोना से लड़कर जिंदगी की जंग जीतने वाले इन 5 योद्धाओं को अगले एक-दो दिनों में अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। आज जांच के क्रम में इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। ये सभी रांची के हिंदपीढ़ी इलाके के रहने वाले हैं। इनके परिवार से एक वृद्ध की मौत कोरोना से हो चुकी है। इससे पहले सोमवार को भी चार मरीजों के स्वस्थ होने की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दी थी। हजारीबाग से कोरोना संक्रमित दो मरीजों को ठीक होने के बाद मंगलवार को वापस उनके घर भेज दिया गया। अस्पताल से छुट्टी दिए जाने के दौरान यहां स्वास्थ्यकर्मियों ने ताली बजाकर इनका स्वागत किया।
मृत महिला समेत परिवार के चार सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव, राज्य में ठीक हुए 9 मरीजझारखंड में अब कोरोना के संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 9 हो गई। रिम्स में जांचे गए 369 सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद इसकी पुष्टि की गई। रिम्स निदेशक डॉ डीके सिंह ने बताया कि मंगलवार को जांचे गए सभी सैंपल ओके रिपोर्ट नेगेटिव रही। इनमें मंगलवार को ही जिस संक्रमित महिला की मौत हुई वह भी शामिल है। आज पांच नए कोरोना संक्रमित मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।
निदेशक ने कहा कि महिला की मौत कोरोना के संक्रमण से नहीं बल्कि ठीक होने के बाद कार्डियक अरेस्ट से हुई है। इसकी स्थिति काफी गंभीर थी। वह महिला क्रॉनिक किडनी डिजीज से पीड़ित थी और लगातार डायलिसिस चल रहा था। उन्होंने कहा कि किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज को ठीक तब ही समझा जाता है जब 24 घंटे के भीतर लगातार दो बार रिपोर्ट निगेटिव आ जाए। सोमवार को महिला का पहला रिपोर्ट निगेटिव मिला था, जिसके बाद कन्फर्मेशन के लिए दोबारा जांच की गई। उसमें भी रिपोर्ट निगेटिव मिला।
रिम्स निदेशक डॉ डीके सिंह ने बताया कि महिला के अलावा उसके परिवार के चार और सदस्य ठीक हुए हैं। इनमें महिला के तीन बेटे समेत 8 साल का पोता शामिल है। जिला प्रशासन के निर्देश के बाद बुधवार को इन्हें रिम्स के आइसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।यह खबर लगातार अपडेट हो रही है। ताजा जानकारी के लिए बने रहें हमारे साथ...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।