Move to Jagran APP

Corona Update: कोरोना संक्रमित 16 लोगों का सुराग नहीं, किसी का मोबाइल बंद तो किसी का नंबर ही गलत

Jharkhand Coronavirus Update Hindi News सभी लोग सात से नौ सितंबर के बीच हवाई अथवा रेल मार्ग से रांची पहुंचे हैं। पिछले दिनों आई रिपोर्ट में सभी पाजिटिव पाए गए। अब उपायुक्त ने सबों को खोजने का निर्देश दिया है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Updated: Wed, 22 Sep 2021 07:38 AM (IST)
Hero Image
Jharkhand Coronavirus Update सभी लोग सात से नौ सितंबर के बीच हवाई अथवा रेल मार्ग से रांची पहुंचे हैं।
रांची, राज्य ब्यूरो। रांची में तीन दिनों के भीतर कोरोना वायरस से संक्रमित मिले 16 व्यक्ति लापता हैं। ये सभी सात से नौ सितंबर के बीच हवाई व रेल मार्ग से रांची आए थे। पिछले दिनों आई रिपोर्ट में ये पाजिटिव पाए गए हैं। इनमें से कई ने जहां अपना गलत मोबाइल नंबर दर्ज कराया है, वहीं कुछ का मोबाइल बंद है तो कुछ का मोबाइल नेटवर्क एरिया से बाहर है। और तो और, इनके स्वजनों से भी संपर्क नहीं हो पा रहा है।

रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने कांटेक्ट ट्रेसिंग सेल से उपलब्ध कराई गई कोविड पाजिटिव इन व्यक्तियों की सूची नोडल पदाधिकारी को भेजते हुए उन्हें तथा उनके स्वजनों को खोजने तथा इसकी जानकारी इंसिडेंट कमांडर को देने का निर्देश दिया है। उन्होंने इसकी सूचना लोकायुक्त कार्यालय के ध्यानार्थ भी भेजी है। बताया गया कि तीसरी लहर की आशंकाओं के मद्देनजर लापता पाजिटिव ये व्यक्ति खुद अपने स्वजनों और उनके संपर्क में आने वाले अन्य लोगों के लिए घातक साबित हो सकते हैं।

कांटेक्ट ट्रेसिंग सेल ने उपायुक्त को जिन कोरोना पाजिटिव लोगों की सूची सौंपी है, उनमें अमन आयुष रेवेन, विशाल कुमार, अनुराधा तिवारी, अंशु, सत्येंद्र, विनोद कुमार, संतोष कुमार, प्रिया कुमारी, प्रशांत खलखो, अनुप्रिया तिग्गा, शंकर कुमार, गोविंद किस्कू, बालदेव, मोहम्मद सद्दाम, गुडिश कुमार व राम स्वरूप शामिल हैं।

'16 लोगों के कोरोना पॉजिटिव का मामला पुराना है। उन्हें ट्रेस किया जा रहा है। लेकिन उन्होंने अब तक अपना फोन नंबर ही ऑन नहीं किया है। कुछ ने तो गलत नंबर ही अंकित करवाया है।' -दीपक दुबे, एसडीओ, रांची।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।