Jharkhand News: झारखंड के डीजीपी अजय कुमार सिंह ने की बैठक, न्यायधीशों की सुरक्षा को लेकर दिए ये दिशा-निर्देश
सोमवार को झारखंड पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अजय कुमार सिंह ने वीडियो कॉनफ्रेंसिंग के जरिए बैठक की और इस बैठक में सभी जिलों के एसएसपी-एसपी रेंज डीआइजी जोनल आइजी शामिल हुए। डीजीपी ने यह बैठक हाई कोर्ट सिविल कोर्ट परिसर और न्यायाधीशों के आवास आदि की सुरक्षा के संबध में की और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी जारी किए।
राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अजय कुमार सिंह ने सोमवार को सभी जिलों के एसएसपी-एसपी, रेंज डीआइजी, जोनल आइजी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक की।
उन्होंने हाई कोर्ट, सिविल कोर्ट परिसर के न्यायाधीशों के आवास आदि की सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किया।डीजीपी ने सभी एसएसपी-एसपी को आदेश दिया है कि न्यायिक पदाधिकारियों-कर्मचारियों के न्यायालय परिसर में उपस्थित रहने तक सभी सुरक्षाकर्मियों को सुरक्षा में तैनाती सुनिश्चित कराएं। हाई कोर्ट में हो रहे आगंतुक निगरानी प्रणाली को अन्य जिलों में भी लागू किए जाने के लिए जैप आइटी से समन्वय स्थापित करें।
सभी न्यायालय परिसर के प्रवेश व निकास द्वार पर पदाधिकारी के साथ सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति करने, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए सभी न्यायालयों में सीसीटीवी कैमरा लगवाने का भी आदेश दिया गया है।
पुलिस कर्मियों को नियमित रूप से बदलने के दिए निर्देश
डीजीपी ने यह भी आदेश दिया है कि सुरक्षा कारणों से ट्रायल के दौरान अभियुक्तों को फिजिकल मोड के बजाय संभव हो तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रस्तुत कराएं। न्यायालय सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को नियमित रूप से बदलते रहें।हाई कोर्ट परिसर की सुरक्षा का निरीक्षण व समीक्षा कर शेड, मोर्चा, चारदीवारी पर तार निर्माण, न्यायाधीशों के आवासीय परिसरों के प्रवेश व निकास द्वार पर मोर्चा का निर्माण कराएं।सभी रेंज के डीआईजी महीने में एक बार न्यायालय परिसर का औचक निरीक्षण करें। हाई कोर्ट परिसर के आंतरिक इलाकों में दो पहिया तथा चार पहिया वाहन से गश्ती सुनिश्चित कराएं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।