Jharkhand News: झारखंड में नक्सलियों की अब खैर नहीं! DGP ने 6 जिलों के SP को दे दिया स्पेशल टास्क
झारखंड के प्रभारी डीजीपी अनुराग गुप्ता (Jharkhand DGP Anurag Gupta) मंगलवार को नक्सल विरोधी अभियान (Jharkhand anti Naxal operation) की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में डीजीपी अनुराग गुप्ता ने छह जिलों चाईबासा बोकारो चतरा गिरिडीह लातेहार व पलामू के एसपी को विशेष टास्क सौंपा है। डीजीपी ने इन जिलों के एसपी को नक्सलियों के खिलाफ ठोस रणनीति बनाकर झारखंड को नक्सल मुक्त करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड के प्रभारी डीजीपी अनुराग गुप्ता ने मंगलवार की शाम नक्सल प्रभावित जिलों के एसपी, रेंज डीआइजी, जोनल आइजी सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा की।
डीजीपी ने छह जिलों के एसपी को विशेष टास्क सौंप नक्सलियों की अवैध उगाही पर अंकुश लगाने का आदेश दिया है। इन जिलों में चाईबासा, बोकारो, चतरा, गिरिडीह, लातेहार व पलामू शामिल हैं।डीजीपी ने इन जिलों के एसपी को नक्सलियों के विरुद्ध ठोस रणनीति बनाकर राज्य को नक्सल मुक्त करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
उन्होंने लगातार चलाए जा रहे अभियान के दौरान राज्य एवं केंद्रीय बलों के आपसी संबंध, एक दूसरे से सहयोग एवं प्राप्त खुफिया सूचना पर तत्काल कारगर कार्रवाई पर जोर दिया है। यह भी कहा है कि चरणबद्ध एवं समयबद्ध तरीके से अभियान चलाना है।डीजीपी ने वर्तमान उग्रवादी-नक्सली परिदृश्य, सभी सक्रिय नक्सलियों से जुड़ी गतिविधिया व स्प्लिंटर ग्रुप्स पर की जाने वाली कार्रवाई की सभी संबंधित जिलों से जानकारी ली है।
उन्होंने विभिन्न जिलों में कार्यरत पिकेट की वर्तमान संख्या, उनकी स्थिति व आवश्यकता की भी जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से सभी महत्वपूर्ण नक्सली, स्प्लिंटर समूह के प्रोफाइल के रखरखाव पर भी जोर दिया।वैसे प्रमुख नक्सली जो जमानत पर रिहा हुए हैं, उनकी गतिविधि पर नजर रखने के लिए भी कहा गया है। पुलिस पोस्टों की सुरक्षा ऑडिट की जाएगी।नक्सलियों के समर्पण राशि की भुगतान की स्थिति, मुआवजा राशि का बकाया, फरार नक्सलियों की संपत्ति की कुर्की किए जाने के संबंध में भी डीजीपी ने सभी संबंधित एसपी से जानकारी ली। उन्होंने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मोबाइल संचार तथा महत्वपूर्ण सड़क, पुल, पुलिया की स्थिति को भी जाना।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।