Jharkhand Driving Licence News: ड्राईविंग लाइसेंस के लिए अब 1500 के बदले देने होंगे 2300 रुपये शुल्क
अब ड्राइविंग लाइसेंस के लिए लोगों को 1500 रुपये के बदले 2300 रुपये देंगे होंगे। लाइट मोटर व्हीकल और मोटर साईकिल के लिए सरकार द्वारा प्रस्तावित शुल्क जारी किया गया है। अधिसूचना जारी होते ही डीएल का नया शुल्क आवेदकों को देना होगा।
By Vikram GiriEdited By: Updated: Sun, 01 Aug 2021 04:28 PM (IST)
रांची, जासं । अब ड्राइविंग लाइसेंस के लिए लोगों को 1500 रुपये के बदले 2300 रुपये देंगे होंगे। लाइट मोटर व्हीकल और मोटर साईकिल के लिए सरकार द्वारा प्रस्तावित शुल्क जारी किया गया है। अधिसूचना जारी होते ही डीएल का नया शुल्क आवेदकों को देना होगा। जल्द ही इसे लागू कर दिया जाएगा। लर्निंग लाइसेंस और ड्राइविंग लाइसेंस दोनों के ही शुल्क में बढ़ोतरी की गई है।
यह शुल्क टेस्ट के लिए जाने वाले टेस्ट के लिए लर्निंग लाइसेंस लेने के दौरान आवेदक को कुछ घंटे के लिए ट्रैफिक से जुड़े नियमों को लेकर क्लास करना पड़ता है, इसके बाद ऑनलाइन परीक्षा देना पड़ता है, पास होने के बाद ही आवेदक स्थायी लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकता है।स्थायी लाइसेंस के लिए आवेदक को मोटर साइकिल और लाइट मोटर व्हीकल के लिए मोरहाबादी मैदान में टेस्ट देना होता है। टेस्ट में छोटी गाडिय़ों के लिए टी आकार का लाइन खींचा जाता है, जिसमें आवेदकों को गाड़ी चलाकर पास होना पड़ता है। जबकि ट् व्हीलर के लिए आठ का आकार बनाया जाता है, जिसमें चालक को बिना पैर नीचे रखे टू व्हीलर चलाकर पास होना पड़ता है।
अधिूसचना जारी होते ही डीएल के लिए नया शुल्क लिया जाएगा। टेस्ट के शुल्क में बढ़ोतरी की गई है। चार वर्षो के बाद यह बढ़ोतरी की गई है। - प्रवीण प्रकाश, जिला परिवहन पदाधिकारी, रांचीलाइसेंस वर्तमान शुल्क प्रस्तावित शुल्क
लर्निंग लाइसेंस सिंगल-लर्निंग लाइसेंस फीस - 150 - 150
लर्निंग टेस्ट -100 - 200कुल 250 350लर्निंग लाइसेंस डबल -लर्निंग लाइसेंस फीस - 300 - 300लर्निंग टेस्ट - 200 - 400कुल 500 700ड्राइविंग लाइसेंस सिंगल -डीएल फीस - 200 - 200डीएल टेस्ट -300 - 500
एफ-7 फीस - 200 - 200कुल 700 900ड्राइविंग लाइसेंस डबल डीएल फीस - 200 - 200डीएल टेस्ट -600 - 1000एफ-7 फीस - 200 - 200कुल 1000 1400
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।