Jharkhand Election 2024: झारखंड के चुनावी मैदान में शहरी से लेकर ग्रामीण सीट तक उतरे BJP के स्टार प्रचारक, रोड शो से बना रहे माहौल
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 13 नवंबर को वोटिंग होगी जिससे पहले बीजेपी के स्टार प्रचारक लगातार रोड शो और जनसभा को माध्यम से ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह के रोड शो के बाद आज पीएम मोदी रांची में ऐतिहासिक रोड शो करेंगे। इसमें हजारों लोग शामिल होंगे।
राज्य ब्यूरो, रांची। विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए भाजपा के स्टार प्रचारक ग्राउंड पर जाकर लगातार लोगों से मिल रहे हैं। इस लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा सहित कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं। रविवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंदनकियारी और गुमला में जनसभा करेंगे साथ ही वो रांची में रोड शो भी करेंगे। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आगामी चुनाव में बीजेपी के दिग्गजों के रोड शो का क्या असर देखने को मिलता है।
रांची में रोड शो
पीएम नरेंद्र मोदी आज रांची में भव्य रोड शो करेंगे। इसके साथ ही चंदनकियारी और गुमला में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। तीन किलोमीटर में होने वाला ये रोड शो 5 विधानसभा सीटों से होकर गुजरेगा। इसमें हजारों लोगों को शामिल होने की उम्मीद है। इससे पहले पीएम गढ़वा और चाईबासा में चुनावी जनसभा को संबोधित कर चुके हैं।
अमित शाह का रोड शो
पीएम मोदी के रोड शो से पहले शनिवार को गृहमंत्री अमित शाह ने जमशेदपुर पश्चिम के शहरी इलाके में रोड शो किया।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्र तक भाजपा के सभी बड़े नेता जनता के बीच पहुंच रहे हैं। दोनों ही जगह नेताओं के संवाद के अंदाज में भी विविधता रहती है। ग्रामीण क्षेत्रों में आवास और आदिवासी समाज के विकास की बात होती है तो शहरी क्षेत्र में केंद्र सरकार की तरफ से राज्य को आधारभूत संरचना के विकास के लिए मिले धन की चर्चा भी होती है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।