Jharkhand Election 2024: महंगी कारों के शौकीन उम्मीदवार, किसी के पास फॉर्च्यूनर तो कोई रेंज रोवर का मालिक
झारखंड विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों द्वारा चुनाव आयोग को दिए गए शपथ पत्र के अनुसार उम्मीदवार एक से बढ़कर एक महंगी गाड़ियों के शौकीन हैं। इसमें कार और बाइक दोनों शामिल है। राजमहल से झामुमो प्रत्याशी एमटी राजा के पास महंगी गाड़ियों का काफिला है जिसकी कीमत 8 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। वहीं सीएम हेमंत सोरेन केवल 60 हजार की कार के मालिक हैं।
आदिल हसन, रांची। झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर और 20 नवंबर को दो चरण में मतदान होगा, वहीं 23 नवंबर को नतीजे आएंगे। झारखंड में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी एक से बढ़कर एक महंगी और लग्जरी गाड़ियों के शौकीन हैं।
चुनाव आयोग को दिए शपथ पत्र में इस बात का खुलासा हुआ है। उम्मीदवारों के पहली पसंद टोयोटा की फार्च्यूनर एसयूवी है, वहीं दूसरे नंबर पर स्कार्पियो है। कुछ उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जिनके पास करोड़ों की लग्जरी गाड़ियां हैं।
घनवार सीट से भाजपा के प्रत्याशी वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के पास वोल्वो कार है। इसकी वर्तमान कीमत 52 लाख के करीब है। वहीं, बनवार सीट से हो निर्दलीय चुनाव लड़ रहे निरंजन राय के पास महंगी गाड़ियों का काफिला है।
45 साल के निरंजन के पास 70 लाख की रेंज रोवर, 27 लाख की फार्च्यूनर एसयूवी 19 लाख की इनोवो क्रिस्टा के अलावा अन्य गाड़ियां भी हैं।हजारीबाग से कांग्रेस प्रत्याशी मुन्ना सिंह के पास दो फार्च्यून, स्कार्पियो है। हटिया से कांग्रेस प्रत्याशी अजय नाथ शहदेव के पास फार्च्यूनर और महिंद्रा की धार है।
देवधर से आरजेडी प्रत्याशी सुरेश पासवान के पास दो स्कार्पियो और एक इनोवो क्रिस्टा है। चम्पाई के पास एक फार्च्यूनर, साल 1999 मॉडल एंबेसडर कार और 1996 मॉडल की एक जीप है।सुदेश महतो के पास इनोवा क्रिस्टा और टाटा सुमो है। केएन त्रिपाठी के के पास फार्च्यूनर और अंबा प्रसाद के पास फोर्ड एंडेवर है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।सरकार के कैबिनेट मंत्री महंगी एसयूवी के शौकीन
चुनाव लड़ रहे झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री महगी एसयूवी के शौकीन है। रामेश्वर उरांव के पास 30 लाख की हुंडई टक्सन है। मधुपुर प्रत्याशी नगर विकास मंत्री हफीजुल हसन के पास 35 लाख की फार्च्यूनर एसयूवी है। जमशेदपुर पश्चिम से प्रत्याशी स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के पास फोर्ड इंडेवर, मत्री दीपक विरूवा के पास फार्च्यूनर और स्कार्पियो पसयूवी, मंत्री इरफान के पास फार्च्यूनर, मंत्री दीपिका पांडेय के पास 32.42 लाख की फार्च्यूनर और 20.66 लाखा की एमजी हेक्टर एसयूवी है। वहीं, मिथिलेश ठाकुर के पास कोई गाड़ी नहीं है.सीएम सोरेन महज 60 हजार की कार के मालिक, कल्पना के पास 32 लाख की फोर्स अर्बनिया
बरहेट सीट से चुनाव लड़ रहे मुख्यमंत्री हेमत सोरेन के पास महज एक कार है। उन्होंने इसकी वर्तमान कीमत 60 हजार बताई है। वहीं, गांगेय सीट से प्रत्याशी पत्नी कल्पना सोरेन के पास 32.27 लाख की फोर्स अर्बनिया पैन है। इसके अलावा हुंडई आई-20 और मारुति के एक्सपल 6 मॉडल कार है।झामुमो प्रत्याशी एमटी राजा के पास गाड़ियों का काफिला
- राजमहल से झामुमो प्रत्याशी एमटी राजा के पास गाड़ियों का काफिला है। जिनकी कुल कीमत 8.63 करोड़ से अधिक है।
- एमटी राजा के पास सात टाटा टीपर, टोयोटा क्वालिस, 4 हुंडई एक्सकेवेटर, एक फोर्स वन कार, एक इनोवा क्रिस्टा, वो मारुति ब्रिजा, स्कार्पियो, तीन ट्रैक्टर और आठ ट्रक है।
- मधुपुर से भाजपा प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह के पास दो एक्सयूवी-500, जीप, फार्च्यूनर एसयूवी, एक वैगनार, एक बस और 14 बाइक हैं।