Jharkhand Election 2024: थम गया चुनावी शोर, अंतिम समय में सभी ने लगाया पूरा जोर; दांव पर इन दिग्गजों की किस्मत
झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का प्रचार थम गया है। अब प्रत्याशी डोर-टू-डोर कैंपेन कर सकेंगे। इस चरण में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्पीकर रबींद्रनाथ महतो पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी समेत कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है। 20 नवंबर को सुबह 7 बजे से मतदान होगा। कुल 31 विधानसभा क्षेत्रों के शत-प्रतिशत मतदान केंद्रों पर शाम पांच बजे तक वोट पड़ेंगे।
राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव के तहत दूसरे एवं अंतिम चरण की 38 विधानसभा सीटों पर भी चुनावी शोर भी सोमवार को थम गया। चुनाव प्रचार थमने के पूर्व सभी राजनीतिक दलों एवं प्रत्याशियों ने अपना पूरा जोर लगाया। चुनाव प्रचार की समय सीमा खत्म होने के बाद अब प्रत्याशी डोर टू डोर कैंपेन ही कर सकेंगे। अब न ही कोई जनसभा होगी, न ही रोड शो आदि होगा।
इन विधानसभा क्षेत्रों में 20 नवंबर को सुबह सात बजे से मतदान होगा। कुल 31 विधानसभा क्षेत्रों के शत-प्रतिशत मतदान केंद्रों पर शाम पांच बजे तक वोट पड़ेंगे। सात विधानसभा क्षेत्रों के सिर्फ 31 मतदान केंद्रों पर शाम चार बजे तथा शेष सभी मतदान केंद्रों पर शाम पांच बजे तक वोट पड़ेंगे। निर्धारित अंतिम समय में जो भी मतदाता कतार में खड़े रहेंगे, उन्हें मतदान का अवसर प्रदान किया जाएगा।
इन नेताओं की सीटों पर रहेगी नजर
इस चरण में वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्पीकर रबींन्द्रनाथ महतो, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो, वर्तमान मंत्री इरफान अंसारी, हफीजुल हसन, दीपिका पांडेय सिंह, बेबी देवी के अलावा 11 पूर्व मंत्रियों हेमलाल मुर्मू, स्टीफन मरांडी, बसंत सोरेन, लुईस मरांडी, बादल, रणधीर कुमार सिंह, सुरेश पासवान, प्रदीप यादव, जेपी पटेल, मथुरा महतो तथा जलेश्वर महतो का भाग्य ईवीएम में कैद होगा।इनके अलावा झामुमो छोड़कर भाजपा में गए लोबिन हेम्ब्रम, सीता सोरेन तथा लुईस मरांडी के भाग्य का फैसला भी होगा। साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन, भाई बसंत सोरेन पर भी निगाहें रहेंगी। इस चरण में कुल 528 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनमें 472 पुरुष तथा 55 महिला हैं। गिरिडीह में एक जेंडर प्रत्याशी अश्विनी आंबेडकर भी चुनाव लड़ रही हैं।
सभी मतदान केंद्रों की होगी लाइव निगरानी
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार के अनुसार 20 नवंबर को स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। साथ ही हर मतदान केंद्र की लाइव निगरानी के लिए मतदान केंद्रों के अंदर और बाहर दो कैमरे लगाए गए हैं। वेबकास्टिंग के माध्यम से भी मतदान केंद्रों की निगरानी जिला से लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय से की जाएगी।उन्होंने बताया कि जामताड़ा के मिहिजाम स्थित स्नेहपुर कुष्ठ आश्रम के मतदाताओं के सुगम मतदान के लिए स्नेहपुर सामुदायिक भवन, हांसीपहाड़ी में सहायक मतदान केंद्र का निर्माण किया गया है। यहां कुष्ठ पीड़ित कुल 57 मतदाता हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।