हेमंत सोरेन, लोबिन हेंब्रम और कल्पना समेत कई दिग्गज आज दाखिल करेंगे नामांकन, झारखंड में सियासी पारा हाई
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए नामांकन का दौर जारी है। गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बरहेट से लोबिन हेंब्रम बोरियो से और कल्पना सोरेन गांडेय से नामांकन दाखिल करेंगी। जमशेदपुर पश्चिमी से सरयू राय और लोहरदगा से डॉ. रामेश्वर उरांव और नीरू शांति भगत भी आज नामांकन दाखिल करेंगे। चुनाव के मद्देनजर झारखंड में दिन-ब-दिन सियासी पारा चढ़ता जा रहा है।
जागरण टीम, साहिबगंज/गांडेय/रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren Nomination) गुरुवार को बरहेट में नामांकन करेंगे। गुरुवार सुबह दुमका से प्रस्थान कर वह हेलीकॉप्टर से करीब 10 बजे बरहेट के सिदो कान्हू मैदान में बनाए गए अस्थाई हेलीपैड पर उतरेंगे। नामांकन से पूर्व सीएम झारखंड के वीर बलिदानी सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर करेंगे।
नामांकन के बाद वह राजमहल विधानसभा क्षेत्र के चरवाहा मैदान में 12 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद बोरियो विधानसभा के प्रखंड के तलबड़िया फुटबाल मैदान में भी झामुमो प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद अपराह्न 2:45 बजे बरहेट विधानसभा के सिंघा फुटबाल मैदान में भी उनकी सभा होगी।
पतना प्रखंड के तलबड़िया स्थित पतना आवास पर वह रात्रि विश्राम करेंगे। हेमंत सोरेन पिछले दो बार से बरहेट विधानसभा से लगातार चुनाव जीतते आ रहे है।
उधर, गुरुवार को झामुमो से एमटी राजा, भाजपा से अनंत ओझा (Anant Ojha Nomination) राजमहल विधानसभा से नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं, बोरियो विधानसभा से लोबिन हेंब्रम (Lobin Hembrom) पर्चा दाखिल करेंगे। इसके साथ ही कई पार्टी सहित दर्जनों निर्दलीय प्रत्याशी तीनों विधानसभा सीट के लिए नामांकन करेंगे।
आज गांडेय से कल्पना व मुनिया दाखिल करेंगी नामांकन पत्र
विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार से गांडेय में चुनावी पारा और चढ़ेगा। दरअसल, गांडेय विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी व झामुमो प्रत्याशी कल्पना मुर्मू सोरेन (Kalpana Soren) और भाजपा प्रत्याशी मुनिया देवी अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। दो महिलाओं के राजनीति के रण में आने से चुनावी जंग खास होने की उम्मीद है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।