Move to Jagran APP

Jharkhand Election 2024: कल्पना सोरेन का बीजेपी पर तंज, जात-पात की राजनीति में उलझाकर राज करना चाहती है

झारखंड के डंडई और कराईकेला में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के दौरान कल्पना सोरेन ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा के 20 साल के शासनकाल में जितना काम नहीं हुआ उतना झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 5 साल में किया है। हमारी सरकार जनता के लिए मंइयां सम्मान योजना सहित कई हितकारी योजनाओं को लागू किया है।

By Jagran News Edited By: Divya Agnihotri Updated: Sat, 09 Nov 2024 01:39 PM (IST)
Hero Image
चुनावी जनसभा को संबोधक करतीं कल्पना सोरेन
जागरण टीम, डंडई (गढ़वा)/ कराईकेला(सिमडेगा)। झारखंड की 43 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में 13 नवंबर को वोटिंग होगी, जिससे पहले सभी राजनीतिक पार्टियां धुआंधार चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं। शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी सह झामुमो की गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने डंडई, कराईकेला सहित कई इलाकों में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जनता को जात-पात की राजनीति में उलझाकर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने का आरोप लगाया।

यह जनता के जवाब देने का समय है

कल्पना सोरेन ने कहा कि झारखंड की जनता का जवाब देने का समय आ गया है कि उन्हें समाज को तोड़ने वालों की सरकार चाहिए या जोड़ने वाले की। भाजपा चाहती है कि हिंदू, मुस्लिम, अगड़ा-पिछड़ा व जात-पात में उलझा कर लोगों का समर्थन हासिल कर राज करते रहें। हालांकि, यहां की जनता उनकी चाल समझ चुकी है। वह भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के डंडई प्रखंड के रारो तथा सिमडेगा के कराईकेला में शुक्रवार को चुनावी सभा को संबोधित कर रहीं थीं।

भाजपा के 20 साल से ज्यादा विकास हमारे शासनकाल में हुआ

कल्पना ने कहा कि हमारी सरकार ने ढाई साल में जितना कार्य किया है, भाजपा के 20 साल के शासन में भी नहीं हो पाया है। हमारी सरकार ने कई तरह की योजनाओं को लागू किया है। इनमें मंईयां सम्मान योजना, सर्वजन पेंशन योजना, बिजली बिल माफी, किसानों के दो लाख तक के बिजली बिल माफी, फूलों झानो योजना प्रमुख हैं।

हम आदिवासी, अल्पसंख्यकों के लिए काम कर रहे

हमारी सरकार मजदूरों, बेटियों, मां तथा बुजुर्ग आदिवासी, पिछड़े अल्पसंख्यकों के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा वालों ने बिना कारण हेमंत सोरेन को जेल भेजा, जिससे विकास काम बाधित हुआ। भाजपा से सावधान रहने की जरूरत है।

कल्पना सोरेन ने गिनाई झामुमो की उपलब्धियां

कराईकेला सिरका टांड़ में कल्पना सोरेन ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए झामुमो सरकार की उपलब्धि गिनाई, वहीं भाजपा को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि पांच साल की सरकार में दो वर्ष कोरोना में बीते। बाकी तीन साल में हेमंत सोरेन ने जो भी काम किया वो आपके सामने है।

सर्वजन पेंशन, मंइयां सम्मान योजना, कृषि ऋण माफी ,बिजली बिल माफी, सावित्री बाई फुले किशोरी योजना देकर जनता का काम किया। हेमंत सोरेन का यह विकास कार्य भाजपा को रास नहीं आ रहा, जिसकी वजह से ये अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें

Jharkhand Election 2024: 11 नवंबर को थम जाएगा पहले चरण का चुनाव प्रचार, PM मोदी सहित ये दिग्गज करेंगे प्रचार

Jharkhand Election 2024: चुनाव प्रचार के दौरान सीएम सोरेन पर बरसे मोहन यादव, कहा- झारखंड को पाकिस्तान और रांची को करांची बना दिया

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।