Move to Jagran APP

Jharkhand Election 2024: झारखंड में चुनाव आयोग के एक्शन से हड़कंप, तोड़ डाले अब तक के सारे रिकॉर्ड

Jharkhand News झारखंड विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग एक्शन मोड में नजर आ रहा है। आयोग ने कार्रवाई करते हुए अवैध नकदी और मादक पदार्थों की रिकॉर्ड जब्ती की है। जिसकी कुल राशि 198.12 करोड़ रुपये है। यह राशि वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में हुई जब्ती से लगभग 10 गुना अधिक है। चुनाव आयोग दूसरे चरण के मतदान के पहले भी पूरी तरह से निगरानी बनाए हुए है।

By Neeraj Ambastha Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Tue, 19 Nov 2024 10:34 AM (IST)
Hero Image
झारखंड में चुनाव आयोग की सख्ती (जागरण)
राज्य ब्यूरो, रांची। Jharkhand Chunav 2024: झारखंड में चुनाव आयोग इस बार काफी सख्त नजर आ रहा है। जिसका परिणाम है कि इस विधानसभा चुनाव में अवैध नकदी एवं मादक पदार्थों की रिकार्ड जब्ती हुई है। चुनाव आयोग के इस एक्शन से हड़कंप मच गया है।

रिकॉर्ड 198.12 करोड़ रुपये की जब्ती

चुनाव की घोषणा के बाद कुल 198.12 कराेड़ रुपये की नकदी एवं अवैध सामग्री जब्त हुई है। जब्ती की यह राशि वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में हुई जब्ती से लगभग 10 गुना अधिक है। पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान 18.76 करोड़ रुपये की ही जब्ती हुई थी। माना जाए तो यह अब तक की सबसे बड़ी जब्ती है।

आयोग का फोकस इस बार अवैध खनन गतिविधियों पर अंकुश लगाने पर भी था, जिसके परिणामस्वरूप अवैध खनन सामग्री और मशीनों की भी जब्ती चुनाव के दौरान हुई। साहिबगंज जिले के राजमहल विधानसभ क्षेत्र में एक ही घटना में 2.26 करोड़ रुपये की अवैध खनन सामग्री जब्त की गई और ऐसी कई कार्रवाइयों में अवैध खनन गतिविधियों से संबंधित जब्ती सम्मिलित थी।

मादक पदार्थों की भी हुई जब्ती

एक अन्य फोकस क्षेत्र पड़ोसी राज्यों से मादक पदार्थों की आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखना था। इसका नतीजा यह हुआ कि डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र में 687 किलोग्राम पोस्ता जब्त किया गया, जबकि हजारीबाग में 48.18 किलोग्राम गांजा की बरामदगी हुई। इस बार 152.22 करोड़ की मुफ्त बांटी जानेवााली वस्तुओं की भी बरामदगी हुई है।

बताते चलें कि आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा से पूर्व ही विभिन्न एजेंसियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव के दौरान अवैध नकदी व सामग्री पर रोकथाम को लेकर सख्त निर्देश दिए गए थे। विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय पर भी जोर दिया गया था। इस बार अन्य एजेंसियों के साथ-साथ राज्य पुलिस ने भी बड़ी राशि की जब्ती की है। चेकपोस्ट आदि पर जांच में पारदर्शिता बरतने के लिए आयोग ने वीडियोग्राफी के भी सख्त निर्देश दिए थे।

झारखंड में हुई जब्ती

नकद में 14.84 करोड़ की जब्ती हुई तो शराब में 7.84 करोड़ रुपये की जब्ती हुई। वहीं, ड्रग 14.84 करोड़ की जब्ती हुई। कीमती धातु की बात करें तो 8.38 करोड़ रुपये की जब्ती हुई। मुफ्त बांटी जानेवाली वस्तुओं में 152.22 करोड़ की जब्ती हुई।

झारखंड में दूसरे चरण में इन सीटों पर मतदान (20 नवंबर)

झारखंड में दूसरे चरण के तहत 20 नवंबर को राजमहल, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, मधुपुर, सारठ, देवघर, पौड़ेयाहाट, गोड्डा, महगामा, रामगढ़, मांडू, धनवार, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी, बाघमारा, सिल्ली व खिजरी विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी।

Jharkhand Election 2024: चुनाव के बीच झामुमो को बड़ा झटका, दिग्गज नेता BJP में हुए शामिल

Hemant Soren: 'यह अपमान नहीं है तो क्या है ?', सराय काले खां बस स्टैंड का नाम बिरसा मुंडा करने पर भड़के हेमंत सोरेन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।