Jharkhand Election 2024: झारखंड में भाजपा सरकार का खाका खींच गए अमित शाह, चंपई सोरेन पर खेला दांव
Amit Shah Jharkhand Visit झारखंड में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फिर से दांव चल दिया है। इस बार उन्होंने ऐसे कई बयान दिए हैं जो कि विपक्षी खेमे को सोचने पर मजबूर कर रहा है। उन्होंने रोजगार घुसपैठ से लेकर मुस्लिम आरक्षण को लेकर विपक्ष पर सीधा हमला किया। अमित शाह ने इस दौरान विशेषकर महिलाओं पर भी फोकस रखा।
वेंकटेश्वर राव, जमशेदपुर। सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के आदित्यपुर फुटबाल मैदान में आयोजित जनसभा में देश के गृह मंत्री अमित शाह झारखंड सरकार का खाका खींच गए। उन्होंने कहा कि झामुमो ने चंपई सोरेन का अपमान किया है, लेकिन हम भाजपा की सरकार बनते ही उनका सम्मान करेंगे। उन्होंने अपने भाषण में आदित्यपुर की सभा को बड़ी सभा बताया। बड़ी सभा का उच्चारण चार पांच बार किया। भाजपा सरकार बनने के बाद क्या-क्या करने वाले हैं इसका स्वरूप भी बताया।
अमित शाह ने कहा कि स्थानीय स्तर पर लोगाें को रोजगार मिले इसकी व्यवस्था भाजपा की सरकार बनते ही सृजित की जायेगी। भाजपा के संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा किया जायेगा। युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने के लिए स्किल ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना की बात भी वे कह गए। पहली कैबिनेट में कई वादों को पूरा करने की बात भी उन्होंने कह डाली। इसमें गोगो दीदी योजना व 500 रुपया में गैस सिलेंडर जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं हैं।
गृह मंत्री अमित शाह ने आदिवासियों का साधते हुए कहा कि उच्च शिक्षा के लिए सिदो कान्हु रिसर्च सेंटर की स्थापना होगी। आदिवासियों की सुरक्षा की गारंटी हमारी है। इसके अलावा 15 नवंबर से प्रारंभ होने वाले जनजातीय गौरव दिवस को साल भर मनाने की बात कही, साथ ही इस दौरान आदिवासी जनकल्याणकारी योजनाओं की बात भी कह डाली। इधर हिंदु वोटरों पर निशाना साधते हुए कहा कि आदिवासी व पिछड़ों का आरक्षण छीनकर मुस्लिमों का आरक्षण नहीं देने दिया जायेगा।