Jharkhand: उत्पाद दारोगा का सहोदर भाई ही कर रहा था शराब में मिलावट, जांच रिपोर्ट के बाद SI को किया गया निलंबित
Jharkhand Liqour Adulteration शराब में मिलावट का वायरल वीडियो जांच में सही पाया गया है। वीडियो हजारीबाग की जिला परिषद चौक की एक दुकान के गोदाम का है। यहां अनिल कुमार नामक व्यक्ति शराब में मिलावट करता था।
By Dilip KumarEdited By: Prateek JainUpdated: Fri, 17 Feb 2023 08:47 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, रांची: शराब में मिलावट का वायरल वीडियो जांच में सही पाया गया है। वीडियो हजारीबाग की जिला परिषद चौक की एक दुकान के गोदाम का है। यहां अनिल कुमार नामक व्यक्ति शराब में मिलावट करता था।
अनिल कुमार हजारीबाग के उत्पाद दारोगा अखिलेश कुमार का सहोदर भाई है। जांच टीम ने अपनी जांच में उत्पाद दारोगा अखिलेश कुमार की संलिप्तता पाई है।
प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश
जांच टीम की अनुशंसा के बाद आयुक्त उत्पाद ने दारोगा उत्पाद को निलंबित करने व इस मिलावट के धंधे में शामिल सभी दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दे दिया है।विभाग को शक है कि मिलावट का यह मामला अन्य जिलों में भी होगा। इसके लिए सभी जिलों के संबंधित पदाधिकारियों को इसके लिए सचेत भी किया गया है और इसपर नजर रखने के लिए कहा गया है।
तीन सदस्यीय टीम की गई थी गठित
गौरतलब है कि शराब में मिलावट का वीडियो वायरल होने के बाद आयुक्त उत्पाद कर्ण सत्यार्थी ने पूरे मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया था।जांच टीम में उपायुक्त उत्पाद मुख्यालय डा. राकेश कुमार, सहायक आयुक्त उत्पाद सुनील कुमार चौधरी व खूंटी के अधीक्षक उत्पाद सह प्रबंधक जेएसबीसीएल अखौरी धनंजय कुमार को शामिल किया गया था। जांच टीम ने हजारीबाग का दौरा किया और पूरे मामले की जांच की तो इसका खुलासा हुआ।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।