Jharkhand floor test reactions: जीतेंगे-जीतेंगे... विधानसभा पहुंचे इरफान अंसारी, बस से उतरकर दिया तगड़ा रिएक्शन
झारखंड विधानसभा का दो दिवसीय सत्र आज से शुरू हो रहा है। आज नए निर्वाचित मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को विधानसभा में महागठबंधन सरकार के लिए विश्वास मत हासिल करना है। विधायक इस सिलसिले में विधानसभा पहुंचने लगे हैं। झामुमो के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायक इस दौरान एकजुट व काफी आत्मविश्वासी नजर आए। सभी ने कहा कि हम ही जीतेंगे।
झारखंड का पूरी दुनिया के सामने अपमान: भाजपा प्रवक्ता
उन्होंने कहा, विश्वास प्रस्ताव का नतीजा आज जो भी हो, लेकिन एक बात तो साफ है कि झारखंड हार गया है। जिस तरह से पूरी दुनिया के सामने झारखंड को शर्मिंदा होना पड़ा है यह बिल्कुल चौंकाने वाला है।Whatever be the Result of the trust vote,One thing is clear that its Jharkhand which has lost. https://t.co/02e5po6Jia
— Pratul Shah Deo🇮🇳 (@pratulshahdeo) February 5, 2024
हम जीतेंगे: इरफान अंसारी
झामुमो के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायक शक्ति परीक्षण के लिए रांची में राज्य विधानसभा पहुंचे। इस दौरान मीडियाकर्मियों ने विधायकों को घेर लिया। इरफान अंसारी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम जीतेंगे।#WATCH | Jharkhand: MLAs of the JMM-led ruling alliance arrive at the State Assembly in Ranchi for the Floor Test. pic.twitter.com/TRac3cX4mI
— ANI (@ANI) February 5, 2024
पब्लिक जानती है बीजेपी का गंदा खेल: विजय
#WATCH | Ranchi: On Floor Test of CM Champai Soren-led government to prove their majority today, JMM Lok Sabha MP Vijay Kumar Hansda says, "I think everyone can see our unity. We stand strongly with Hemant Soren. People have understood the dirty game of BJP..." pic.twitter.com/MI71RRvcwy
— ANI (@ANI) February 5, 2024
दस बजे हुई NDA की बैठक
एनसीपी (अजित पवार गुट) विधायक कमलेश कुमार सिंह ने फ्लोर टेस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, हमारी पार्टी NDA के साथ है। पार्टी की दस बजे से बैठक है और इसमें NDA का जो भी निर्णय होगा, उसे हम पूरी मजबूती के साथ लागू करेंगे। झारखंड की वर्तमान स्थिति पहले से बहुत खराब है। हालांकि, वक्त अभी भी है कि आने वाले समय में अच्छा काम हो।#WATCH | Ranchi, Jharkhand: On Floor Test of CM Champai Soren-led government to prove their majority today, NCP (Ajit Pawar faction) MLA Kamlesh Kumar Singh says, "Our party is with NDA & whatever decision NDA takes, we will support them..." pic.twitter.com/NDBp9NzYX9
— ANI (@ANI) February 5, 2024
आज से शुरू हो रहा दो दिवसीय विधानसभा सत्र
गौरतलब है कि दो दिवसीय विधानसभा का सत्र सोमवार यानी कि आज से शुरू हो रहा है। इस दौरान झारखंड में नव निर्वाचित मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार विश्वास मत हासिल करेगी। 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा में झारखंड मुक्ति मोर्चा के पास 29 सीटें, उसकी सहयोगी कांग्रेस के पास 17 और राजद और सीपीआई (एमएल) के पास 1 सीट है। चंपई सोरेन के पास इनमें से 43 विधायकों का समर्थन है।विधानसभा पहुंचने लगे हैं विधायक
सत्र शुरू होने से पहले विधायकों के सदन में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस दौरान भाजपा विधायकों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विपक्ष अपनी भूमिका निभाएगा। पार्टी के निर्देशानुसार हम लोग काम करेंगे।इतना ही नहीं, भाजपा विधायकों ने यह भी कहा कि सरकार की गलत नीति के खिलाफ हम हमेशा मुखर रहे हैं। सेंधमारी होगी के सवाल पर कहा कि बीजेपी ने न कभी सेंधमारी की है न करेगा।#WATCH | Jharkhand BJP MLAs arrive at the State Assembly in Ranchi ahead of the Floor Test of CM Champai Soren-led government to prove their majority today. pic.twitter.com/9lsGm71PMp
— ANI (@ANI) February 5, 2024