Jharkhand: कटोरिया के पूर्व विधायक पप्पू यादव पहुंचे ED कार्यालय, साहिबगंज में अवैध पत्थर खनन के सिलसिले में पूछताछ
ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने बुधवार (तीन जनवरी) को झारखंड राजस्थान बिहार और बंगाल में कुल 12 स्थानों पर छापेमारी की। इनमें कटोरिया के पूर्व विधायक राजकिशोर यादव उर्फ पप्पू यादव का ठिकाना भी शामिल रहा। जांच एजेंसी को शक है कि साहिबगंज में हुए 1250 करोड़ रुपये अवैध खनन घोटाले में पप्पू ने भी खूब पैसे जुटाए हैं और इन्हें निवेश भी किया है।
राज्य ब्यूरो, रांची। साहिबगंज में 1250 करोड़ के अवैध खनन मामले में पूछताछ के सिलसिले में बिहार के कटोरिया के पूर्व विधायक राजकिशोर यादव उर्फ पप्पू यादव आज ईडी के कार्यालय में पहुंचे। उनसे पूछताछ जारी है।
तीन जनवरी को पप्पू यादव के ठिकाने पर छापामारी
तीन जनवरी को अवैध खनन मामले में ईडी ने 12 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इनमें पप्पू यादव का ठिकाना भी शामिल था। पप्पू यादव का देवघर में आवास है, जहां ईडी की टीम ने तलाशी ली थी।
ईडी को जानकारी मिली है कि पप्पू यादव ने साहिबगंज में अवैध पत्थर खनन से बड़े पैमाने पर काला धन एकत्रित कर निवेश भी किया है। ईडी सभी बिंदुओं पर पूछताछ करेगी।
यह भी पढ़ें: Jharkhand ED Raid: लाल झोला लेकर निकली थी ईडी की टीम, 11-12 घंटे तक लगातार चली छापामारी, जानें कल झारखंड में क्या कुछ हुआ
यह भी पढ़ें: साहिबगंज में 1250 करोड़ का अवैध पत्थर खनन हुआ है, छापामारी के बाद ED ने किया खुलासा; पंकज मिश्रा है इसका मास्टरमाइंड