Move to Jagran APP

झारखंड में बुजुर्गों की देखभाल के लिए झारखंड सरकार ने उठाया बड़ा कदम, अब नहीं लगेगा बुढ़ापा बोझ

बुजुर्गों की देखभाल के लिए अलग से हेल्थ प्रोफेशनल की व्यवस्था को ही जेरियाट्रिक केयर प्रबंधन कहा गया है। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशों के आलोक में जिले में जेरियाट्रिक क्लब का गठन किया गया है। ताकि बुढ़ापे में लोगों को परेशानी ना हो।

By Madhukar KumarEdited By: Updated: Sat, 12 Mar 2022 02:34 PM (IST)
Hero Image
इस क्लब का गठन बुजुर्गों की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जिला व सदर अस्पताल द्वारा बेहतरीन पहल है।

कोडरमा, जासं। सरकार के निर्देश पर बना जेरियाट्रिक क्लब बुर्जुर्गों का ख्याल रखेगा। सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में जेरियाट्रिक क्लब की प्रथम बैठक संपन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ डीआरसीएचओ सह मलेरिया पदाधिकारी डाक्टर मनोज कुमार, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी सह सचिव जेरियाट्रिक क्लब डाक्टर रमण कुमार, उपाधीक्षक सदर अस्पताल डा. अमरेन्द्र सिन्हा, दंत चिकित्सक डाक्टर शरद कुमार व जेरियाट्रिक क्लब के प्रबुद्ध जनों ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। डा. रमण ने बताया कि बुजुर्गों की आबादी लगातार बढ़ रही है। इससे उनके देखभाल की जवाबदेही भी बढ़ी है।

बुजुर्गों की देखभाल के लिए सराहनीय पहल

वर्तमान समय में हमारे देश में अब तक बुजुर्गों की देखभाल के लिए कोई विशेष प्रबंधन पश्चिमी देशों की तरह तैयार नहीं हो सका है। हालांकि, कई महानगरों में बुजुर्गों की देखभाल के लिए कुछ व्यवस्था हुई। यह सुविधा भी संपन्न लोगों को ही उपलब्ध है। बुजुर्गावस्था में स्वास्थ्य व देखभाल जैसी सेवाओं की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। बुजुर्गों की देखभाल के लिए अलग से हेल्थ प्रोफेशनल की व्यवस्था को ही जेरियाट्रिक केयर प्रबंधन कहा गया है। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशों के आलोक में जिले में जेरियाट्रिक क्लब का गठन किया गया है। यह क्लब समय-समय पर सदर अस्पताल में बुजुर्गों के हेल्थकेयर, हाउसिंग, डे-केयर, खाने-पीने की व्यवस्था से लेकर उनके आर्थिक और कानूनी जरूरतों पर कार्य करेगा।

वृद्धों की सेहत पर विशेष ध्यान

वहीं डा. मनोज ने कहा कि हर किसी के लिए वृद्धावस्था के बारे में अवधारणा अलग-अलग होती है, पर वृद्धावस्था में होने वाली समस्याएं सभी के लिए एक समान होती हैं। जो लोग युवावस्था में स्वास्थ्य का पूरी तरह ध्यान रखते हैं, वे वृद्धावस्था में कम दिक्कतों का सामना करते हैं। इस क्लब का गठन बुजुर्गों की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जिला व सदर अस्पताल द्वारा बेहतरीन पहल है। इस दौरान सदर अस्पताल का भ्रमण कर वरिष्ठ नागरिकों को सदर अस्पताल में उपलब्ध कराए जा रहे स्वास्थ्य सुविधाओं की भी जानकारी दी गई। बैठक में उपस्थित सदस्यों नें अपने-अपने सुझाव भी साझा किया। साथ ही वाट्सएप ग्रुप बनाने की बात कही गई, ताकि क्लब की गतिविधियों और विचारों से एक-दूसरे को अवगत कराया जा सके।

पेंशनर समाज के लिए अलग से व्यवस्था

पेंशनर समाज के लोगों का अस्पताल में मधुमेह, रक्तचाप की जांच के लिए विशेष प्रबंध करने, जिले के विभिन्न स्थानों पर मेडिकल कैंप लगाने, वरिष्ठ नागरिकों के लिए नि:शुल्क ओपीडी की व्यवस्था किए जाने की मांग की गई। मौके पर जेरियाट्रिक क्लब के सदस्य प्रदीप केडिया, मधुसूदन दारूका, राजेन्द्र मिष्ठकार, हरिदर्शन सिंह, नारायण मोदी, रामरतन अवध्या, जमाल अख्तर, गौतम राणा, गणेश कुमार दास, सुमिता कुमारी, मेरी तमन्ना कुजूर तथा गैर संचारी रोग विभाग के प्रदीप कुमार, दिपेश कुमार, राजीव रंजन, सिद्धांत ओहदार, हिमांशु कुमार, अजित कुमार, अरुण कुमार आदि उपस्थित थे।

 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।