झारखंड में बुजुर्गों की देखभाल के लिए झारखंड सरकार ने उठाया बड़ा कदम, अब नहीं लगेगा बुढ़ापा बोझ
बुजुर्गों की देखभाल के लिए अलग से हेल्थ प्रोफेशनल की व्यवस्था को ही जेरियाट्रिक केयर प्रबंधन कहा गया है। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशों के आलोक में जिले में जेरियाट्रिक क्लब का गठन किया गया है। ताकि बुढ़ापे में लोगों को परेशानी ना हो।
कोडरमा, जासं। सरकार के निर्देश पर बना जेरियाट्रिक क्लब बुर्जुर्गों का ख्याल रखेगा। सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में जेरियाट्रिक क्लब की प्रथम बैठक संपन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ डीआरसीएचओ सह मलेरिया पदाधिकारी डाक्टर मनोज कुमार, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी सह सचिव जेरियाट्रिक क्लब डाक्टर रमण कुमार, उपाधीक्षक सदर अस्पताल डा. अमरेन्द्र सिन्हा, दंत चिकित्सक डाक्टर शरद कुमार व जेरियाट्रिक क्लब के प्रबुद्ध जनों ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। डा. रमण ने बताया कि बुजुर्गों की आबादी लगातार बढ़ रही है। इससे उनके देखभाल की जवाबदेही भी बढ़ी है।
बुजुर्गों की देखभाल के लिए सराहनीय पहल
वर्तमान समय में हमारे देश में अब तक बुजुर्गों की देखभाल के लिए कोई विशेष प्रबंधन पश्चिमी देशों की तरह तैयार नहीं हो सका है। हालांकि, कई महानगरों में बुजुर्गों की देखभाल के लिए कुछ व्यवस्था हुई। यह सुविधा भी संपन्न लोगों को ही उपलब्ध है। बुजुर्गावस्था में स्वास्थ्य व देखभाल जैसी सेवाओं की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। बुजुर्गों की देखभाल के लिए अलग से हेल्थ प्रोफेशनल की व्यवस्था को ही जेरियाट्रिक केयर प्रबंधन कहा गया है। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशों के आलोक में जिले में जेरियाट्रिक क्लब का गठन किया गया है। यह क्लब समय-समय पर सदर अस्पताल में बुजुर्गों के हेल्थकेयर, हाउसिंग, डे-केयर, खाने-पीने की व्यवस्था से लेकर उनके आर्थिक और कानूनी जरूरतों पर कार्य करेगा।वृद्धों की सेहत पर विशेष ध्यान
पेंशनर समाज के लिए अलग से व्यवस्था
पेंशनर समाज के लोगों का अस्पताल में मधुमेह, रक्तचाप की जांच के लिए विशेष प्रबंध करने, जिले के विभिन्न स्थानों पर मेडिकल कैंप लगाने, वरिष्ठ नागरिकों के लिए नि:शुल्क ओपीडी की व्यवस्था किए जाने की मांग की गई। मौके पर जेरियाट्रिक क्लब के सदस्य प्रदीप केडिया, मधुसूदन दारूका, राजेन्द्र मिष्ठकार, हरिदर्शन सिंह, नारायण मोदी, रामरतन अवध्या, जमाल अख्तर, गौतम राणा, गणेश कुमार दास, सुमिता कुमारी, मेरी तमन्ना कुजूर तथा गैर संचारी रोग विभाग के प्रदीप कुमार, दिपेश कुमार, राजीव रंजन, सिद्धांत ओहदार, हिमांशु कुमार, अजित कुमार, अरुण कुमार आदि उपस्थित थे।