स्कूल-कॉलेज की छात्राओं की सेफ्टी को लेकर DGP सख्त, सभी SP-DSP को दे दिया नया निर्देश; प्रभारी की भी लगा दी ड्यूटी
Jharkhand Police झारखंड में महिलाओं और बच्चियों की सेफ्टी को लेकर पुलिस सबसे ज्यादा तत्पर है। इसको लेकर डीजीपी ने सभी एसपी के साथ बैठक की। इस दौरान स्कूल और कॉलेज में पढ़ रहीं छात्राओं की सुरक्षा पर चर्चा हुई। डीजीपी ने आदेश दिया कि स्कूल और कॉलेज की छात्राओं को पुलिस कंट्रोल रूम और थानेदार का नंबर उपलब्ध कराएगी।
राज्य ब्यूरो, रांची। डीजीपी अनुराग गुप्ता ने सभी जिलों के एसपी, रेंज डीआईजी व जोनल आइजी के साथ मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग से बैठक की। यह बैठक मेडिकल कॉलेज, अस्पताल, नर्सिंग कॉलेज, कॉलेज व स्कूलों की छात्राओं की सुरक्षा पर समीक्षा से संबंधित थी।
डीजीपी ने सभी एसपी को उनके क्षेत्र की मेडिकल कॉलेज, सभी अस्पतालों, नर्सिंग कॉलेजों, कॉलेज की छात्राओं, स्कूल की बच्चियों को पुलिस नियंत्रण कक्ष, महिला थाना प्रभारी व नजदीक के थानेदार का नंबर उपलब्ध कराने का आदेश दिया है।
उन्होंने डायल-112 के बारे में छात्राओं को जागरूक करने, उनमें पुलिस के प्रति विश्वास पैदा करने के लिए सभी संस्थानों में 24 घंटे पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने को कहा है। छात्राओं-महिलाओं के कार्यस्थल पर शाम सात बजे से सुबह के चार बजे तक विशेष सुरक्षा प्रबंध करने का निर्देश दिया है।
सभी एसपी को संस्थान के प्रबंधन से संपर्क कर वहां सीसीटीवी कैमरा लगाने व विशेषकर वैसे जगह पर जहां महिलाओं की उपस्थिति होती है, वहां पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिया है।
डीजीपी ने सभी एसपी को जिलों में कार्यरत महिला थानों की समीक्षा कर महिला थाना प्रभारी व अन्य महिलाकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की समीक्षा का आदेश दिया है। थाना को संचालित करने के लिए पर्याप्त स्थान की जानकारी लेने को भी कहा है।
महिला थाना प्रभारी का जिला के अन्य थानों में हो रहे महिला संबंधी अपराधों में उपयोग करने व महिला थाना में भुक्तभोगी महिलाओं के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों के व्यवहार की समीक्षा के लिए भी निर्देशित किया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।