Move to Jagran APP

स्कूल-कॉलेज की छात्राओं की सेफ्टी को लेकर DGP सख्त, सभी SP-DSP को दे दिया नया निर्देश; प्रभारी की भी लगा दी ड्यूटी

Jharkhand Police झारखंड में महिलाओं और बच्चियों की सेफ्टी को लेकर पुलिस सबसे ज्यादा तत्पर है। इसको लेकर डीजीपी ने सभी एसपी के साथ बैठक की। इस दौरान स्कूल और कॉलेज में पढ़ रहीं छात्राओं की सुरक्षा पर चर्चा हुई। डीजीपी ने आदेश दिया कि स्कूल और कॉलेज की छात्राओं को पुलिस कंट्रोल रूम और थानेदार का नंबर उपलब्ध कराएगी।

By Dilip Kumar Edited By: Mukul Kumar Updated: Tue, 27 Aug 2024 07:41 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
राज्य ब्यूरो, रांची। डीजीपी अनुराग गुप्ता ने सभी जिलों के एसपी, रेंज डीआईजी व जोनल आइजी के साथ मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग से बैठक की। यह बैठक मेडिकल कॉलेज, अस्पताल, नर्सिंग कॉलेज, कॉलेज व स्कूलों की छात्राओं की सुरक्षा पर समीक्षा से संबंधित थी।

डीजीपी ने सभी एसपी को उनके क्षेत्र की मेडिकल कॉलेज, सभी अस्पतालों, नर्सिंग कॉलेजों, कॉलेज की छात्राओं, स्कूल की बच्चियों को पुलिस नियंत्रण कक्ष, महिला थाना प्रभारी व नजदीक के थानेदार का नंबर उपलब्ध कराने का आदेश दिया है।

उन्होंने डायल-112 के बारे में छात्राओं को जागरूक करने, उनमें पुलिस के प्रति विश्वास पैदा करने के लिए सभी संस्थानों में 24 घंटे पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने को कहा है। छात्राओं-महिलाओं के कार्यस्थल पर शाम सात बजे से सुबह के चार बजे तक विशेष सुरक्षा प्रबंध करने का निर्देश दिया है।

सभी एसपी को संस्थान के प्रबंधन से संपर्क कर वहां सीसीटीवी कैमरा लगाने व विशेषकर वैसे जगह पर जहां महिलाओं की उपस्थिति होती है, वहां पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिया है।

डीजीपी ने सभी एसपी को जिलों में कार्यरत महिला थानों की समीक्षा कर महिला थाना प्रभारी व अन्य महिलाकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की समीक्षा का आदेश दिया है। थाना को संचालित करने के लिए पर्याप्त स्थान की जानकारी लेने को भी कहा है।

महिला थाना प्रभारी का जिला के अन्य थानों में हो रहे महिला संबंधी अपराधों में उपयोग करने व महिला थाना में भुक्तभोगी महिलाओं के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों के व्यवहार की समीक्षा के लिए भी निर्देशित किया है।

मेला, हाट बाजारों में महिलाओं की समस्याओं की जानकारी लें, समाधान निकालें

डीजीपी ने सभी एसपी को अपने जिला में थानेदारों के साथ बैठक कर जिले में लगने वाले मेला, हाट, बाजार में जाकर वहां के दुकानदारों से पूछताछ करने को कहा है।

थानेदार दुकानदारों से बाजार की अन्य महिलाओं की समस्या के बारे में जानकारी लेकर उसका समाधान करने तथा बाजार में अवैध उगाही करने वालों के खिलाफ सत्यापन कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

यात्री बसों के चालकों की ब्रेथ एनालाइजर से करें जांच

डीजीपी ने राज्य के सभी स्कूल बसों, राज्य से बाहर जाने वाली यात्री बसों के चालकों का ब्रेथ एनालाइजर से चेक करने का निर्देश दिया।

महिला सुरक्षा के मद्देनजर उन्होंने विशेष रूप से राज्य के सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से पहले से लगाए गए सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण कर उसकी अद्यतन स्थिति एवं खराब कैमरों की मरम्मत, नए कैमरे लगाने का भी निर्देश दिया।

ऐसा इसलिए ताकि महिला सुरक्षा के साथ-साथ रेलवे स्टेशनों पर नशाखुरानी के अपराधियों पर नियंत्रण रखा जा सके।

बैठक में ये रहे मौजूद

इस बैठक में पुलिस मुख्यालय के सभागार में डीजीपी अनुराग गुप्ता के साथ एडीजी अभियान डा. संजय आनंदराव लाठकर, आइजी मुख्यालय मनोज कौशिक, आइजी रांची अखिलेश झा मौजूद रहे। वहीं, वीडियो कांफ्रेंसिंग से सभी जोनल आइजी, रेंज डीआईजी, एसएसपी, एसपी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-

BJP में शामिल होते ही हेमंत से बदले की तैयारी, चंपई सोरेन का पूरा प्लान सेट; मरांडी को बुलाया गया दिल्ली

Champai Soren: ' पहले मैंने सोचा था संन्यास ले लूंगा लेकिन...', चंपई सोरेन ने बताई BJP ज्वॉइन करने की वजह

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।