एसटी-एससी छात्रों पर दर्ज मुकदमे वापस लेगी सरकार, संगठनों सहित विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री का जताया आभार
राज्य सरकार ने एसटी-एससी छात्रों पर दो अप्रैल 2018 को भारत बंद के दौरान किए गए मुकदमे को वापस लेने का फैसला किया है। आदिवासी छात्र संघ व सभी आदिवासी-मूलवासी संगठनों तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने इस फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री का आभार जताया। मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों से कहा कि छात्रों ने झारखंडी आत्मा की लड़ाई लड़ी थी।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Fri, 10 Nov 2023 11:42 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, रांची। राज्य सरकार ने एसटी-एससी छात्रों पर दो अप्रैल 2018 को भारत बंद के दौरान किए गए मुकदमे को वापस लेने का निर्णय लिया है। राज्य सरकार के इस निर्णय का आदिवासी छात्र संघ व सभी आदिवासी-मूलवासी संगठनों तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का जोरदार स्वागत किया और आभार जताया।
छात्रों के उत्साह को देख सरकार को मिली ताकत: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों से कहा कि छात्रों ने झारखंडी आत्मा की लड़ाई लड़ी थी। लाठी-डंडे खाए थे। छात्रों पर मुकदमा भी दर्ज कर दिया गया था। यह दुखद है। इससे उन्हें तकलीफ हुई है। जब उनकी सरकार बनी तो इस तरह के मामलों में पूरी संवेदनशीलता के साथ विचार करते हुए झारखंड के आदिवासी-मूलवासी के हित में लगातार निर्णय ले रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने छात्रों से कहा कि उनका जोश और उत्साह को देखकर सरकार को भी ताकत मिलती है। राज्य सरकार आदिवासियों-मूलवासियों के साथ पूरी संवेदनशीलता के साथ खड़ी है। यह सरकार झारखंड और झारखंडवासियों के हितों, उम्मीदों, आकांक्षाओं को ध्यान में रखकर लगातार कई निर्णय ले रही है।
साल 2018 में एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम कानून में संशोधन के विरूद्ध किये भारत बंद के दौरान झारखण्ड के युवाओं पर राज्य की पूर्ववर्ती सरकार द्वारा षड्यंत्र के तहत मुकदमे दर्ज किए गए थे जिसे आपकी झारखण्डी सरकार द्वारा वापस लिया गया। उसी को लेकर आज आभार यात्रा में शामिल… pic.twitter.com/t4F3zCGeK1
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) November 9, 2023
प्रतियोगिता परीक्षाओं का आवेदन शुल्क भी जल्द समाप्त करेंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार के गठन के पूर्व जेपीएससी और जेएसएससी की परीक्षाओं के लिए आवेदन शुल्क काफी ज्यादा होता था, जिसे उनकी सरकार ने कम करने का निर्णय लिया। अब प्रतियोगिता परीक्षाओं के आवेदन शुल्क को पूरी तरह माफ करने पर सरकार जल्द ही निर्णय लेगी।
उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि आप पढ़ाई पर पूरी तरह ध्यान रखें। आपको प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी से लेकर विभिन्न कोर्सेज को करने के लिए सरकार की ओर से आर्थिक मदद की जा रही है। विदेश में भी पढ़ाई के लिए शत प्रतिशत स्कालरशिप सरकार दे रही है।
WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें.
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।