Move to Jagran APP

Shravani Mela: श्रावणी मेले में तैनात चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति रद, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया आदेश

श्रावणी मेले में देवघर तथा बासुकीनाथ में प्रतिनियुक्त किए गए चिकित्सकों में 11 चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति को स्वास्थ्य विभाग ने रद कर दिया है। इनकी जगह पर दूसरे चिकित्सकों को प्रतिनियुक्ति कर दिया गया है। इन 11 चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति रद किए जाने का स्वास्थ्य विभाग ने कोई कारण नहीं बताया है। अब उनकी जगह दूसरे चिकित्सक को प्रतिनियुक्त किए जाने पर भी सवाल उठ रहे हैं।

By Neeraj Ambastha Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Mon, 22 Jul 2024 10:44 PM (IST)
Hero Image
श्रावणी मेले में तैनात चिकित्सकों की जगह 11 डॉक्टरों को किया गया प्रतिनियुक्ति
राज्य ब्यूरो, रांची। स्वास्थ्य विभाग ने श्रावणी मेले के लिए देवघर तथा बासुकीनाथ में प्रतिनियुक्त किए गए चिकित्सकों में 11 चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति रद कर दी है।

इतना ही नहीं, उनकी जगह दूसरे चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। विभाग ने इसका आदेश जारी कर दिया है। 11 चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति रद किए जाने का कोई कारण नहीं बताया गया है।

साथ ही उनकी जगह दूसरे चिकित्सक को प्रतिनियुक्त किए जाने पर सवाल उठ रहे हैं। आधे चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति 22 जुलाई से पांच अगस्त तथा शेष चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति पांच से 19 अगस्त के लिए की गई थी।

इनकी प्रतिनियुक्ति की गई रद

जिन चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति रद की गई है, उनमें झासा के सचिव तथा चास, बोकारो में पदस्थापित डॉ. ठाकुर मृत्युंजय सिंह भी सम्मिलित हैं। इनके अलावा रांची के कांके में पदस्थापित डॉ. राजकुमार, सिमडेगा में पदस्थापित डॉ. अरुण कुमार शर्मा, खूंटी में पदस्थापित डॉ. आशुतोष तिग्गगा, धनबाद में पदस्थापित डॉ. शुभम कुमार चौधरी, रांची में पदस्थापित डॉ. अजित कुमार, हजारीबाग में पदस्थापित डॉ. सदफ ईशरत, खूंटी में पदस्थापित डॉ. अनिकेत, धनबाद में पदस्थापित डॉ. नीरज जोलो, लोहरदगा में पदस्थापित डॉ. प्रणय टोप्पो तथा रामगढ़ में पदस्थापित डॉ. जितेंद्र कुमार महली सम्मिलित हैं।

बता दें कि विभाग ने इसी माह 200 चिकित्सकों को श्रावणी मेलेके लिए दो चरणों में प्रतिनियुक्त किया था। 

ये भी पढ़ें-

Shravani Mela 2024: श्रावणी मेले में इस दिन नहीं मिलेगी शीघ्रदर्शनम की सुविधा, मंदिर खुलने का भी बदला समय

Sawan 2024: बेहद निराली है चिताभूमि के बैद्यनाथ धाम की कथा, देश में सबसे श्रेष्ठ है यहां का ज्योतिर्लिंग

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।