Move to Jagran APP

Jharkhand IAS Transfer: झारखंड में दो दर्जन से अधिक IAS अफसरों का ट्रांसफर, चुनाव से ठीक पहले CM हेमंत सोरेन का बड़ा कदम

Jharkhand IAS Transfer विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने दो दर्जन से अधिक आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है। इनमें सीएम हेमंत के सचिव अरवा राजकमल भी शामिल हैं। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ नितिन मदन कुलकर्णी को कृषि विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। प्रधान सचिव मस्तराम मीणा को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

By Jagran News Edited By: Mohit Tripathi Updated: Sun, 11 Aug 2024 08:58 AM (IST)
Hero Image
झारखंड में दो दर्जन से अधिक आईएएस अधिकारियों का तबादला।
राज्य ब्यूरो, रांची। Jharkhand IAS Transfer मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर झारखंड के दो दर्जन से अधिक आइएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। इनमें मुख्यमंत्री के सचिव अरवा राजकमल भी शामिल हैं।

राज भवन में तैनात डॉ नितिन मदन कुलकर्णी को कृषि विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। इसके साथ ही प्रधान सचिव मस्तराम मीणा को अपने कार्यों के अलावा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव का दायित्व दिया गया है।

पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार को अपने कार्यों के अलावा नगर विकास एवं आवास विभाग के बीच जिम्मेदारी दी गई है।

खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के सचिव अमिताभ कौशल को हटाकर सूचना प्रौद्योगिकी विभाग का सचिव बनाया गया है।

अगले आदेश तक उनके पास वाणिज्य कर सचिव का भी प्रभार रहेगा। भवन निर्माण सचिव मनीष रंजन को श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान का निदेशक बनाया गया है।

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव राजेश शर्मा को आपदा प्रबंधन विभाग का सचिव बनाया गया है। कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।