Jharkhand IAS Transfer: राजीव अरुण एक्का की CM हेमंत के ऑफिस में वापसी; इन नौ IAS अफसरों के दायित्वों में भी फेरबदल
IAS Transfer News झारखंड की हेमंत सरकार ने राज्य के नौ वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के ताबदले से संबंधित आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार आईएएस राजीव अरुण एक्का को मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव के तौर पर पदस्थापित किया गया है। इसके अलावा उन्हें राजस्व पर्षद का सदस्य भी बनाया गया है। अजय कुमार सिंह को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड की हेमंत सरकार ने नौ वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के ताबदले (IAS Transfer News) से संबंधित आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश के अनुसार, एक बार फिर अपर मुख्य सचिव राजीव अरुण एक्का को मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव के तौर पर पदस्थापित किया गया है।
इसके अलावा उन्हें राजस्व पर्षद का सदस्य भी बनाया गया है। एक्का को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का अपर मुख्य सचिव का प्रभार दिया गया है।
राजीव अरुण एक्का को पिछले दिनों सीएमओ के प्रधान सचिव के प्रभार से मुक्त कर वंदना डाडेल को जिम्मेदारी दी गई थी। अब वंदना डाडेल मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग की प्रधान सचिव होंगी। उनके पास महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा। तमाम तबादलों से संबंधित अधिसूचना कार्मिक विभाग ने जारी कर दी है।
अजय कुमार सिंह को स्वास्थ्य का अतिरिक्त दायित्व
जारी अधिसूचना के अनुसार, ग्रामीण कार्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह को अपने कार्यों के अलावा स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव का दायित्व भी दिया गया है। इसके साथ ही उन्हें वित्त विभाग के प्रधान सचिव के दायित्व से मुक्त कर दिया गया है।
प्रशांत कुमार को वित्त विभाग की जिम्मेदारी
वित्त विभाग में उनके द्वारा शुरू किए गए सुधार कार्यों को अब आगे जारी रखने की जिम्मेदारी प्रशांत कुमार की होगी, जिन्हें इसका अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। झारखंड भवन के प्रधान स्थानिक आयुक्त मस्तराम मीणा को योजना एवं विकास विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है।राजस्व सचिव बने मनीष रंजन
एक अन्य फैसले में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव मनीष रंजन को राजस्व सचिव बनाया गया है। श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के सचिव राजेश कुमार शर्मा का तबादला करते हुए उन्हें पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का सचिव बनाया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।