झारखंड: साहिबगंज अवैध खनन मामले में CM हेमंत सोरेन समेत 20 के खिलाफ शिकायत दर्ज, हाईकोर्ट ने दिया था यह आदेश
साहिबगंज अवैध खनन मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुश्किलें बढ़ सकती हैं। अवैध खनन की सीबीआई वाली याचिका पर हाईकोर्ट के निर्देश के बाद शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत 20 लोगों के खिलाफ साहिबगंज के स्थानीय थाने में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रभाव के कारण अवैध खनन मामले में कार्रवाई नहीं हो रही है।
By Jagran NewsEdited By: Mohit TripathiUpdated: Mon, 04 Sep 2023 10:01 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, रांची: साहिबगंज अवैध खनन मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका पर हाईकोर्ट के आदेश के बाद बोकारो के याचिकाकर्ता तीर्थ नाथ आकाश और अनुरंजन अशोक ने तीन सितंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित 20 आरोपियों के खिलाफ स्थानीय मुफ्फसिल थाने में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है।
मुख्यमंत्री के प्रभाव के कारण नहीं हुई कार्रवाई
शिकायत के अनुसार, आरोपियों की मिलीभगत से अवैध पत्थर खनन कर क्षेत्र से प्रतिदिन एक हजार से अधिक ट्रकों से अवैध पत्थर की ढुलाई हो रही है।
शिकायत में यह भी कहा गया है कि राज्य में खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ही हैं, जिनके प्रभाव से कार्रवाई नहीं हो रही है।
बड़ी मछलियों पर नहीं डाला गया हाथ
शिकायत में यह भी कहा गया है कि समय-समय पर कुछ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज तो हुई, लेकिन बड़ी मछलियों पर किसी ने अब तक हाथ नहीं डाला।
इसके अलावा आरोपियों ने अवैध तरीके से खनन में विस्फोटकों का प्रयोग किया और अवैध पत्थरों को नदी, सड़क और रेल मार्ग से ढुलवाया गया।
शिकायत में प्रति ट्रक 1500 रुपये की अवैध वसूली करवाने का आरोप भी लगाया गया है और इससे पूरे वर्ष में करीब 400 करोड़ के राजस्व का नुकसान होने की बात कही गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।