Move to Jagran APP

Jharkhand ITI 2019 Admission: 2 जून तक भरें Online Form, देखें jceceb.jharkhand.gov.in

Jharkhand JCECE 2019. आइटीआइ दाखिले के लिए शैक्षणिक प्राप्तांकों के आधार पर मेधा सूची बनाई जाएगी। जेसीईसीईबी ने मेधा सूची तैयार करने के लिए छात्रों से आवेदन मांगे हैं।

By Alok ShahiEdited By: Updated: Sat, 04 May 2019 02:46 PM (IST)
Hero Image
Jharkhand ITI 2019 Admission: 2 जून तक भरें Online Form, देखें jceceb.jharkhand.gov.in
रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand ITI 2019 Admission - Jharkhand JCECE 2019 - झारखंड के सरकारी, निजी सरकारी तथा पीपीपी मोड पर संचालित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आइटीआइ) में नामांकन इस वर्ष भी शैक्षणिक प्राप्तांकों के आधार पर तैयार मेधा सूची पर होगा। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने इसके लिए आवश्यक अर्हता प्राप्त अभ्यर्थियों से 2 जून तक ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।ऑनलाइन आवेदन www.jceceb.jharkhand.gov.in पर जारी किया गया है।

इसके तहत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिला प्रवेश परीक्षा के बदले अभ्यर्थियों के आठवीं एवं दसवीं कक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर तैयार होनेवाली मेधा सूची के आधार पर होगी। बता दें कि कुछ ट्रेडों में आवश्यक योग्यता आठवीं तथा कुछ में दसवीं निर्धारित है। अभ्यर्थियों को अपने आवेदन में आठवीं या दसवीं कक्षा के प्राप्तांकों को अनिवार्य रूप से भरना होगा।

यदि अंक पत्र में प्राप्तांक के आधार पर सीजीपीए दिया गया हो तो उस सीजीपीए को अंक प्रतिशत में बदलकर संबंधित कॉलम में भरने को कहा गया है। पर्षद मेधा सूची जारी करने के बाद काउंसिलिंग के माध्यम से संस्थान आवंटित करेगा। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। इसमें झारखंड समेत अन्य राज्य के अभ्यर्थी भी शामिल हो सकते है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।