Move to Jagran APP

Polytechnic Entrance Exam Result: झारखंड पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी, प्रणय दीपक बने स्टेट टॉपर

शुक्रवार ने झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद ने पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया और इस परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थी अपना परिणाम परिषद की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा परिषद ने अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट भी जारी कर दी है और अभ्यर्थी इसे डाउनलोड कर सकते हैं। जल्द ही पास हुए पास हुए अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग को लेकर सूचना जल्द ही जारी होगी।

By Jagran News Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Fri, 26 Apr 2024 04:32 PM (IST)
Hero Image
पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का परिणाम हुआ जारी
राज्य ब्यूरो, रांची। Jharkhand Polytechnic Entrance Exam Result 2024: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पार्षद ने शुक्रवार को पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। इस परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थी अपना परिणाम पार्षद की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

पार्षद ने अभ्यर्थियों का ओएमआर शीट भी जारी कर दिया है। अभ्यर्थी इसे डाउनलोड कर सकते हैं। पार्षद द्वारा काउंसिलिंग की सूचना शीघ्र जारी की जाएगी। यह परीक्षा सात अप्रैल को आयोजित की गई थी।

दीपक बीसी वन कैटेगरी में पहले स्थान पर

पार्षद द्वारा जारी परिणाम में प्रणय दीपक का कॉमन मेरिट लिस्ट में पहला स्थान मिला है। ये बीसी वन के कैटेगरी रैंकिंग में भी पहले स्थान पर हैं।

वहीं, वैभव कुमार को कॉमन मेरिट लिस्ट में दूसरा तथा कुमार अनमोल को पूरे तीसरा स्थान मिला है। अन्य कैटेगरी में बीसी टू में आलोक राज को पहला, एसटी में डाली कुमारी को पहला तथा एससी में रूपेश कुमार दास को पहला स्थान मिला है।

यहां होता है नामांकन

इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से राज्य सरकार के पॉलिटेक्निक एवं अन्य डिप्लोमा संस्थानों, झारखंड मिनी टूल रूम, निजी डिप्लोमा संस्थानों आदि में नामांकन होता है। 

किस टॉपर को मिला कितना अंक (पूर्णांक 150)

नाम सीएमएल रैंकिंग कैटेगरी रैंकिंग (श्रेणी) कुल अंक
प्रणय दीपक 01 01 (बीसी वन) 137.8
वैभव कुमार 02 - 137.8
कुमार अनमोल  03 - 136.3
आलोक राज 05 01 (बीसी टू) 135.8
डॉली कुमारी 06 01 (एसटी) 135.8
रूपेश कुमार दास 86 01 (एससी) 115.8
ये भी पढ़ें-

LIVE Jharkhand Board JAC 12th Result 2024: झारखण्ड बोर्ड 12वीं के नतीजे इस तारीख तक, करीब 4 लाख स्टूडेंट्स को है इंतजार

BPSC Teacher Paper Leak : पेपर लीक मामले में कोर्ट का आदेश- रिमांड पर लिए जाए उज्जैन से गिरफ्तार पांच आरोपित

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।