Jharkhand Phase 7 Voting Percentage: अंतिम चरण में शांतिपूर्ण हुआ मतदान, 3 लोकसभा सीटों पर पड़े 68.82 फीसदी वोट
देश के अंतिम चरण के साथ झारखंड में भी लोकसभा चुनाव का आखिरी यानी सातवां मतदान का चरण शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। शनिवार को झारखंड की तीन सीटों दुमका गोड्डा और राजमहल में जमकर वोट पड़े और तीनों सीटों पर कुल 68.82 प्रतिशत मतदान हुआ। अंतिम रिपोर्ट आने पर इन जारी किए गए आंकड़ों में और वृद्धि हो सकती है।
राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड में लोकसभा चुनाव का अंतिम चरण का मतदान भी पूरी तरह शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है। शनिवार को यहां की तीन सीटों दुमका, गोड्डा और राजमहल में जमकर वोट पड़े। तीनों सीटों पर कुल 68.82 प्रतिशत मतदान हुआ।
अंतिम रिपोर्ट आने पर इस आंकड़े में कुछ और वृद्धि हो सकती है। अभी तक के प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार मतदान प्रतिशत में लगभग दो प्रतिशत की गिरावट आई है। पिछले लोकसभा चुनाव में इन तीनों संसदीय सीटों पर कुल 71.68 प्रतिशत वोट पड़े थे।
दुमका में हुआ सबसे अधिक मतदान
शनिवार को तीनों संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ, जो शाम पांच बजे खत्म हुआ। शाम पांच बजे जो भी मतदाता कतार में खड़े थे, उन्हें मतदान करने का अवसर प्रदान किया गया।चुनाव आयोग द्वारा शाम साढ़े सात बजे तक जारी रिपोर्ट के अनुसार, दुमका में सबसे अधिक 71.07 प्रतिशत वोट पड़े। इसके बाद राजमहल में 68.35 प्रतिशत मतदान हुआ। गोड्डा में 67.45 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
तीन सोटों पर मतदान में आई कमी
पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार तीनों सीटों पर मतदान प्रतिशत में कमी आई है। सबसे अधिक गिरावट राजमहल में है। हालांकि वर्ष 2014 की तुलना में इस बार दुमका और गोड्डा में मतदान प्रतिशत में वृद्धि हुई है। सिर्फ राजमहल में ही मतदान प्रतिशत में कमी आई है।इधर, मतदान संपन्न होने के साथ ही तीनों सीटों पर कुल 52 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया। इनमें वर्तमान दो सांसद निशिकांत दूबे तथा विजय हांसदा के साथ-साथ चार वर्तमान विधायक प्रदीप यादव, नलिन सोरेन, सीता सोरेन तथा लोबिन हेम्ब्रम सम्मिलित हैं। कुल 52 उम्मीदवारों में आठ महिला उम्मीदवार हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।