Move to Jagran APP

Lohardaga News: खेत में सिंचाई करने गए दो किसानों की करंट की चपेट में आने से मौत, गांव में पसरा मातम

Jharkhand Lohardaga News झारखंड के लोहरदगा जिले में खेत में सिंचाई करने गए दो किसानों की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गई है।

By Jagran NewsEdited By: Sanjay KumarUpdated: Fri, 11 Nov 2022 01:24 PM (IST)
Hero Image
Jharkhand, Lohardaga News: खेत में सिंचाई करने गए दो किसानों की करंट की चपेट में आने से मौत।
लोहरदगा में बिजली करंट की चपेट में आने से दो किसान की मौत

फोटो संख्या

लोहरदगा, जासं। Jharkhand, Lohardaga News लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के तोड़ार पंचायत अंतर्गत सीठियो पुल के पास अपने खेत में सिंचाई करने गए दो किसान की मौत बिजली करंट की चपेट में आने से हो गई। बताया जाता है कि सीठियो गांव निवासी मकरु साहू के पुत्र कंचन साहू (38 वर्ष) एवं माडू उरांव के पुत्र विश्राम उरांव शुक्रवार सुबह सीठियो कोयल नदी किनारे अपने खेत में सिंचाई करने के लिए गए थे। इस दौरान बिजली प्रवाहित खुला तार की चपेट में आ गए। जिससे मौके पर ही दोनों किसानों की मौत हो गई। इसकी सूचना ग्रामीणों ने सेन्हा थाना पुलिस को दी।

पुलिस मौके पर पहुंच, शुरू की जांच

सूचना मिलने के साथ ही दल बल के साथ सेन्हा थाना प्रभारी ऋषि कांत मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी। स्थानीय स्तर पर यह चर्चा बनी है कि कोयल नदी में मछली मारने के लिए ग्रामीण रात के समय में बिजली तार का उपयोग करते हैं, जिसे नहीं हटाया गया और इस बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आ जाने से किसानों के साथ यह हादसा हो गया।

गांव में पसरा मातम

इस घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है। इधर सेन्हा थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की प्रक्रिया के साथ मामले की जांच पड़ताल के साथ आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।