Jharkhand Election: झारखंड में मतदान केंद्र पर वोटरों को मिलेंगी ये 7 सुविधाएं, पिछली बार से अलग होगी व्यवस्था
Jharkhand Election Date चुनाव आयोग ने पूरे देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। इसके तहत झारखंड में भी मतदान की तारीख सामने आ गई है। अब चुनाव आयोग ने पोलिंग बूथ पर लोगों की सुविधाओं की व्यवस्था में जुट गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा विकसित विभिन्न आइटी अप्लीकेशन का समुचित प्रचार-प्रसार किया जा रहा है
राज्य ब्यूरो, रांची। Jharkhand News Today: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शनिवार को लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने भी प्रेस कांफ्रेंस कर झारखंड में चार चरणों में होनेवाले चुनाव तथा इसके लिए की गई तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि झारखंड में सभी मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाएं अनिवार्य रूप से उपलब्ध होंगी।
उन्होंने शांतिपूर्ण, स्वतंत्र तथा निष्पक्ष चुनाव का भरोसा भी दिलाया। उन्होंने कहा कि राज्य में होनेवाले चुनाव में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी दिशानिर्देशों का सख्ती से अनुपालन कराया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के अनुसार, राज्य में वर्ष 2019 की तुलना में मतदाताओं की संख्या में 13,54,203 की वृद्धि हुई है। पुरुषों से अधिक महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ी है।
उ
नके अनुसार, मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान राज्य के आठ विधानसभा क्षेत्रों में कुल 95 नए मतदान केंद्रों का गठन किया गया। साथ ही आठ विधानसभा क्षेत्रों में जहां मतदाताओं की संख्या बहुत कम थी, ऐसे 38 मतदान केंद्रों को निकटवर्ती मतदान केंद्रों के साथ विलोपित किया गया। इस प्रकार रेशनलाइजेशन के बाद राज्य में कुल 57 मतदान केंद्र बढ़े हैं।