Jharkhand Voting LIVE Fifth Phase : झारखंड की तीन सीटों पर वोटिंग खत्म, शाम 5 बजे तक 61.90 प्रतिशत मतदान
Jharkhand Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates : झारखंड की तीन संसदीय सीटों चतरा, हजारीबाग और कोडरमा में 20 मई को दूसरे चरण (लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण) का मतदान होने जा रहा है। सभी मतदान केंद्रों में वोटिंग को लेकर चुनाव आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोट पड़ेंगे। इन तीन सीटों पर 58,34,618 मतदाता मतदान करेंगे। इनमें 29,99,233 पुरुष तो 26,35,329 महिला उम्मीदवार हैं।
Jharkhand Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE : झारखंड में चतरा, कोडरमा और हजारीबाग इन तीन संसदीय सीटों पर शाम तीन बजे तक 53.90 प्रतिशत मतदान हुआ है। वोटिंग अब भी जारी है। लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। झारखंड की इन तीनों संसदीय क्षेत्रों में सात जिलों में स्थित 16 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। तीनों सीटों पर महज दो महिला चुनाव लड़ रही हैं। इनमें कोडरमा से अन्नपूर्णा देवी तथा हजारीबाग से छठी देवी सम्मिलित हैं। चतरा में कोई महिला उम्मीदवार चुनाव नहीं लड़ रही है। इस दौरान इन तीन लोकसभा सीटों के साथ ही गिरिडीह जिले में स्थित गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए भी मतदान जारी है। कोडरमा लोकसभा सीट के तहत गांडेय विधानसभा क्षेत्र आता है। गांडेय में मुख्य मुकाबला झामुमो और भाजपा के बीच है। यह उपचुनाव आइएनडीआइए खासकर झामुमो के लिए प्रतिष्ठा से जुड़ा है, क्योंकि यहां पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन चुनाव लड़ रहीं हैं। उनका मुकाबला भाजपा के दिलीप वर्मा से है।
झारखंड में वोटिंग खत्म, कुल 61.90 प्रतिशत वोट पड़े
Jharkhand Voting News झारखंड की तीन संसदीय सीटों पर मतदान संपन्न। तीनों सीटों पर कुल 61.90 प्रतिशत वोट पड़े। चतरा में 60.26 प्रतिशत, हजारीबाग में 63.66 प्रतिशत तथा कोडरमा में 61.60 प्रतिशत मतदान हुआ। गांडेय विधानसभा उपचुनाव में 66.45 प्रतिशत वोट पड़े हैं।
मतदान का आंकड़ा शाम पांच बजे तक का है। मतदान प्रतिशत में कुछ और वृद्धि हो सकती है, क्योंकि कुछ मतदान केंद्रों पर वैसे मतदाता जो कतार में थे, उन्हें मतदान करने दिया गया।
झारखंड की तीन संसदीय सीटों पर तीन बजे तक 53.90 प्रतिशत मतदान
झारखंड की तीन संसदीय सीटों पर शाम तीन बजे तक 53.90 प्रतिशत मतदान हुआ है। चतरा में 54.74 प्रतिशत, हजारीबाग में 52.82 प्रतिशत तथा कोडरमा में 54.19 प्रतिशत वोट पड़े हैं। झारखंड विधानसभा के गांडेय उपचुनाव में शाम तीन बजे तक 53.82 प्रतिशत मतदान हुआ है।
झारखंड में दोपहर के एक बजे तक 41.89 प्रतिशत मतदान
चतरा में 42.76 प्रतिशत, हजारीबाग में 40.16 तथा कोडरमा में 42.73 प्रतिशत मतदान हुआ है।गांडेय उपचुनाव में एक बजे तक 40.38 प्रतिशत वोट पड़े हैं। इधर, गांडेय में झामुमो प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन द्वारा एक मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश करने के प्रयास पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने लिया संज्ञान। उपायुक्त से मांगी रिपोर्ट।
खून का जवाब नीली स्याही से...
करीब 19 वर्ष पूर्व ग्राम रक्षा दल के सदस्य रहे भेलवाघाटी निवासी 22 वर्षीय केदार हाजरा की निर्मम हत्या माओवादियों ने कर दी थी। माओवादियों की इस हिंसक करतूत का जवाब सोमवार को केदार के माता पिता गंगिया देवी व सीतो हाजरा ने अपनी अंगुली पर लगी लोकतंत्र की नीली स्याही से दिया।
वोट देने आए वृद्ध मतदाता की हार्ट अटैक से मौत
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के रामगढ़ जिला अंतर्गत चितरपुर प्रखंड के भुचुंगडीह मतदान केंद्र संख्या 193 पर मतदान करने पहुंचे एक 62 वर्षीय वृद्ध मतदाता की मौत हार्ट अटैक से हो गई। मृतक अख्तर हुसैन भुचुंगडीह पंचायत के मियां टोला निवासी बताए जाते हैं। मृतक पत्रकार इमरान अंसारी के बड़े पापा लगते थे। वृद्ध मतदाता की अचानक मौत पर मियां टोला में सन्नाटा पसर गया। ग्रामीणों के अनुसार मतदान शुरू होने के बाद अख्तर हुसैन मतदान करने अपने बूथ संख्या 193 पर जा रहे थे। उत्क्रमित उच्च विद्यालय भुचुंगडीह के मतदान केंद्र संख्या 193 के परिसर में वह जैसे ही पहुंचे कि अचानक जमीन पर गिर पड़े। केंद्र पर मौजूद ग्रामीणों द्वारा उन्हें पानी के छींटे डाल होश में लाने का प्रयास किया जाने लगा। होश नही आने पर परिजनों को सूचित किया गया। सूचना पाकर चितरपुर बीडीओ ज्ञानमणि एक्का व सीओ दीपक मिंज मौके पर पहुचकर मामले से अवगत हुए।
नक्सल प्रभावित भेलवाघाटी में धीमी गति से हो रहा मतदान
नक्सल प्रभावित भेलवाघाटी में धीमी गति से हो रहा है मतदान। दोपहर 12:00 बजे तक 380 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। गिरिडीह की सीमा पर स्थित अंतिम बूथ उत्क्रमित मध्य विद्यालय भेलवाघाटी, बूथ संख्या 77 में फिलहाल इक्के-दुक्के मतदाता शांतिपूर्ण तरीके से अपना वोट डाल रहे हैं।
झारखंड की तीन सीटों पर पूर्वाह्न 11 बजे तक 26.18 प्रतिशत मतदान
चतरा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में पूर्वाह्न 11 बजे तक 26.01 प्रतिशत, हजारीबाग में 25.45 प्रतिशत तथा कोडरमा में 26.95 प्रतिशत मतदान हुआ है। विधानसभा के गांडेय उपचुनाव में 11 बजे तक 24.02 प्रतिशत वोट पड़े हैं। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा के अनुसार, अभी तक सभी सीटों पर मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण चल रहा है।
मतदान करने आए वृद्ध की दिल का दौरा पड़ने से मौत
रामगढ़ विधान सभा क्षेत्र के चितरपुर प्रखंड के भूजुंगडीह स्थित बूथ संख्या 193 में अपना मतदान देने बूथ परिसर में पहुंचे 62 वर्षीय अख्तर हुसैन की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
सत्यानंद भोक्ता ने चतरा के मोकतमा बूथ पर डाला वोट
झारखंड सरकार में मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने चतरा के मोकतमा बूथ पर मतदान किया। इसके बाद उन्होंने अपनी अंगुली पर स्याही का निशान दिखाते हुए तस्वीर भी खिंचवाई।
कई जगह EVM मशीनों में आई तकनीकि खराबी
मॉक पोल के दौरान चतरा, कोडरमा और हजारीबाग संसदीय क्षेत्रों में ईवीएम की 34 बैलेट यूनिट, 52 कंट्रोल यूनिट और 41 वीवीपैट मशीनें तकनीकी खराबी के कारण बदली गईं। इसके बाद मतदान शुरू हुआ।
चतरा में 13 वैलेट यूनिट, 18 कंट्रोल यूनिट और 15 वीवीपैट मशीनें बदली गई। इसी तरह, कोडरमा में सात वैलेट यूनिट, 15 कंट्रोल यूनिट और 11 वीवीपैट मशीनें बदली गईं। वहीं, हजारीबाग में 14 वैलेट यूनिट, 19 कंट्रोल यूनिट और 15 वीवीपैट मशीनें बदली गईं।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने डाला वोट
कोदई बांक बूथ में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान उनके साथ अनुज नुनू लाल मरांडी भी नजर आए।
तीनों सीटों के संसदीय क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत
चतरा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत लातेहार विधानसभा क्षेत्र में सुबह 9:00 बजे तक 11.93 प्रतिशत, चतरा में 11.96, मनिका में 10.84, पांकी में 9.28 तथा सिमरिया में 12.66 प्रतिशत मतदान हुआ है।
हजारीबाग संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के बरही विधानसभा क्षेत्र में 12.40, बड़कागांव में 11.48, हजारीबाग में 11.00, मांडू में 12.23 प्रतिशत वोट पड़े हैं। इसी तरह, कोडरमा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत बगोदर विधानसभा क्षेत्र में 12.38 प्रतिशत, बरकट्ठा में 11.55, धनवार में 10.90 तथा गांडेय में 10.37 प्रतिशत मतदान हुआ है।
कोडरमा लोकसभा क्षेत्र से BJP प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने किया मतदान
कोडरमा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय करियाबर चाराडीह स्थित मतदान केंद्र में सपरिवार वोट दिया। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने सभी से मतदान करने की अपील की।
मुस्लिम बहुल इलाकों में भी जमकर पड़ रहे वोट
कोडरमा लोकसभा चुनाव एवं गांडेय विधानसभा उपचुनाव को लेकर गिरिडीह जिले के मुस्लिम बहुल इलाकों में भी फर्स्ट आवर में अच्छी वोटिंग हो रही। बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुंडराडीह में पुरुष मतदाताओं से अधिक लंबी कतार मुस्लिम महिलाओं की है।
झारखंड में 9 बजे तक 11.68 प्रतिशत मतदान
झारखंड की तीन सीटों पर सुबह नौ बजे तक 11.68 प्रतिशत मतदान हुआ है। चतरा में 11.43, कोडरमा में 11.56 तथा हजारीबाग में 12.04 प्रतिशत मतदान हुआ है। गांडेय उपचुनाव में सुबह नौ बजे तक 10.37 प्रतिशत मतदान।
लोकसभा की तीन सीटों और गांडेय उपचुनाव के लिए शांति से हो रहा मतदान
झारखंड में चतरा, कोडरमा तथा हजारीबाग संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के अलावा विधानसभा के गांडेय उपचुनाव के लिए भी मतदान हो रहा है। इन सभी क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है। सभी मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग के माध्यम से ऑनलाइन निगरानी हो रही है। मॉक पोल के दौरान कुछ केंद्रों पर ईवीएम की खराबी की बात सामने आई। लेकिन उन्हें बदलकर या दुरुस्त कर समय पर मतदान शुरू कराया गया।
मतदान करने के लिए बूथ के बाहर कतार में खड़े मतदाता
कोडरमा सीट व गांडेय विस क्षेत्र के महेशलुंडी बूथ पर मतदान के लिए मतदाता कतार में लगे हुए हैं। कुछ ऐसा ही हाल धनवार बुधुडीह मतदान केंद्र का भी है, जहां मतदाता अपनी बारी का इंतजार करते हुए लाइन में लगे हैं।
झारखंड की तीन सीटों पर मतदान शुरू
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण (झारखंड के दूसरे चरण) के तहत राज्य की तीन सीटों कोडरमा, चतरा और हजारीबाग के लिए आज मतदान होना है। मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू हो गई है और यह शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। मतदान को लेकर मतदाताओं के साथ मतदान कर्मियों में भी जबरदस्त उत्साह है।
गांडेय तय करेगा झामुमो की राजनीतिक दिशा
गिरिडीह जिले में स्थित गांडेय विधानसभा उपचुनाव में मुख्य मुकाबला झामुमो और भाजपा के बीच है। यह उपचुनाव आइएनडीआइए खासकर झामुमो के लिए प्रतिष्ठा से जुड़ा है, क्योंकि यहां पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन चुनाव लड़ रहीं हैं। उनका मुकाबला भाजपा के दिलीप वर्मा से है। सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद यह सीट 31 दिसंबर 2023 से ही रिक्त है, जिसे भरने के लिए उपचुनाव हो रहा है। गांडेय विधानसभा उपचुनाव का परिणाम झारखंड और झारखंड मुक्ति मोर्चा की राजनीति की दिशा तय करेगा।
चतरा और हजारीबाग में लगेगी एक-एक अतिरिक्त बैलेट यूनिट
चतरा और हजारीबाग में उम्मीदवारों की संख्या 15 से अधिक है इसलिए इन दोनों संसदीय क्षेत्राें के प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक-एक अतिरिक्त बैलेट यूनिट लगाई जाएगी। सिर्फ कोडरमा में ही एक बैलेट यूनिट लगेगी।
मतदान को लेकर चुनाव आयोग ने की यह खास पहल
मतदाताओं को मतदान को लेकर प्रेरित करने के लिए इस बार चिह्नित मतदान केंद्रों को किसी खास थीम पर सजाया-संवारा गया है। इस चरण की तीनों संसदीय क्षेत्रों में भी ऐसे 36 यूनिक मतदान केंद्र हैं, जिन्हें किसी खास थीम पर तैयार किया गया है। चुनाव आयोग ने इस चरण के चुनाव के लिए 9,945 बैलेट यूनिट, 8046 कंट्रोल यूनिट तथा 2,930 वीवीपैट मशीनें लगाई हैं। इनमें कुछ मशीनें रिजर्व रखी गई हैं।
मतदान को लेकर युवाओं और दिव्यांगों को भी दी गई अहम जिम्मेदारी
युवाओं की सहभागिता बढ़ाने के लिए तीनों संसदीय क्षेत्रों में 13 ऐसे भी मतदान केंद्र हैं जहां सिर्फ युवा मतदान कर्मी तैनात किए गए हैं। मतदान हो या अन्य कोई कार्य, दिव्यांग भी बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं तथा अपनी शारीरिक कर्मियों को इसमें बाधा बनने नहीं देते। ऐसे में 13 मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया के संचालन की पूरी जिम्मेदारी इनके कंधों पर होगी।
तीनों सीटों पर महिला मतदान कर्मियों पर होगी मतदान की पूरी जिम्मेदारी
सोमवार को जिन तीन संसदीय क्षेत्रों चतरा, कोडरमा और हजारीबाग में मतदान होगा, उनमें 73 मतदान केंद्रों पर मतदान की पूरी जिम्मेदारी सिर्फ महिला कर्मियों पर होगी। यहां कोई पुरुष मतदान कर्मी नहीं होगा। हालांकि यहां मतदान सभी श्रेणी के मतदाता करेंगे। लोकतंत्र के इस पर्व में महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए यह प्रयास किया गया है।