Jharkhand News: Maiya Samman Yojana की आ गई लॉन्चिंग डेट, 1 हजार रुपये का राशि के साथ होगा शुभारंभ
Jharkhand Maiya Samman Yojana झारखंड सरकार ने राज्य की 48 लाख बहन-बेटियों के लिए मईयां सम्मान योजना को लॉन्च किया था। इस योजना की लॉन्चिंग आने वाली 18 अगस्त यानी रक्षा बंधन से एक दिन पहले की जाएगी। इसके अलावा इस योजना का शुभारंभ खातों में 1 हजार रुपय ट्रांसफर कर किया जाएगा। इस राशि की जानकारी एसएमएस के जरिए मोबाइल फोन पर पहुंचेगी।
राज्य ब्यूरो, रांची। Jharkhand Maiya Samman Yojana: मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की लॉन्चिंग 18 अगस्त को होगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रक्षाबंधन से एक दिन पूर्व पाकुड़ जिले में लाभुक महिलाओं के खाते में डीबीटी के माध्यम से एक हजार रुपए की सम्मान राशि हस्तांतरित कर इस योजना का शुभारंभ करेंगे।
मुख्यमंत्री ने इस योजना को लेकर गुरुवार को अपने आवासीय कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न जिलों के उपायुक्तों के साथ बैठक कर इस योजना के लिए विशेष शिविरों में मिल रहे आवेदनों और अब तक स्वीकृत आवेदनों की विस्तृत समीक्षा की।
कौन-कौन रहा मौजूद
इस कम में उन्होंने अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए। मौके पर मुख्य सचिव एल. खियांग्ते, अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के सचिव मनोज कुमार तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी सचिव विप्रा भाल भी उपस्थित थे।बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए जो महिलाएं आवेदन कर रहीं हैं, उनके आवेदन की प्राप्ति एवं स्वीकृति के साथ चयनित लाभुकों को उनके बैंक खाते में सम्मान राशि हस्तांतरित किए जाने की जानकारी एसएमएस के माध्यम से दें।
ताकि उनको यह पता चल सके कि राज्य सरकार द्वारा झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की सम्मान राशि उनके बैंक खाते में डाली जा चुकी है।
साइबर अपराध से बचाव को लेकर जाएगा एसएमएस
मुख्यमंत्री ने उपायुक्तों से कहा कि साइबर अपराध से बचाव को लेकर एसएमएस के माध्यम से जागरूकता संदेश भी भेजें।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।