Move to Jagran APP

Jharkhand News: CM हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन लेंगे तलाक... पत्नी नहीं देती भाव, करती है क्रूर व्यवहार

Jharkhand News झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन अपनी पत्नी से तलाक लेने जा रहे हैं। उन्होंने फैमिली कोर्ट में इसके लिए शपथ पत्र दाखिल कर दिया है। उन्होंने पत्नी को क्रूर बताया है। इस मामले में 14 मार्च को कोर्ट में सुनवाई होने वाली है।

By M EkhlaqueEdited By: Updated: Wed, 09 Mar 2022 11:54 PM (IST)
Hero Image
Jharkhand News: विधायक बसंत सोरेन अपनी पत्नी से तलाक लेने जा रहे हैं।
रांची, जागरण संवाददाता। Basant Soren Divorce Wife Hemlata Soren झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे भाई और दुमका विधानसभा क्षेत्र से झामुमो के विधायक बसंत सोरेन अपनी पत्नी से तलाक लेने जा रहे हैं। उन्होंने अपनी पत्नी हेमलता सोरेन पर कई गंभीर आरोप लगाया है। विधायक बसंत सोरेन ने रांची के फैमली कोर्ट में तलाक की अर्जी भी दाखिल कर दी है।

शपथ पत्र दायर कर कहा- पत्नी से तलाक चाहिए

फैमली कोर्ट के प्रिंसिपल जज की अदालत में दिए गए शपथ पत्र में विधायक बसंत सोरेन ने अपनी पत्नी हेमलता सोरेन पर क्रूर व्यवहार करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि उनकी पत्नी उनसे हमेशा क्रूर व्यवहार करती हैं। इसलिए वह पत्नी से तलाक लेना चाहते हैं।

14 मार्च को फैमिली अदालत में अर्जी पर होगी बहस

बसंत सोरेन द्वारा शपथ पत्र दाखिल करने के बाद अदालत ने मूल वाद संख्या 175 /2022 के तहत यह मामला दर्ज कर लिया है। अब तलाक की अर्जी पर बसंत सोरेन 14 मार्च 2022 को अदालत के समक्ष पेश होकर अपना पक्ष रखेंगे। इस पर अदालत में पहले बहस होगी। इसके बाद अदालत तलाक की अर्जी को स्वीकार करेगी।

पत्नी को बताया क्रूर, कहा- दोनों साथ नहीं रह सकते

झामुमो विधायक बसंत सोरेन ने फैमिली अदालत को कहा है कि उनकी पत्नी हेमलता सोरेन उनके साथ क्रूर रवैये से पेश आती हैं। इस कारण दोनों का एक साथ रहना अब संभव नहीं है। उन्होंने इस पर गंभीरता से विचार करते हुए अदालत से तलाक की अर्जी स्वीकार करने की अपील की है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे भाई हैं बसंत सोरेन

वर्ष 1980 में जन्मे बसंत सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक हैं। यह पार्टी इस समय झारखंड में कांग्रेस के समर्थन से सरकार चला रही है। उनके बड़े भाई हेमंत सोरेन इस समय झारखंड के मुख्यमंत्री हैं। बसंत सोरेन वर्ष 2020 में विधायक चुने गए थे। वह दिशोम गुरु और झारखंड अगल राज्य बनाने के लिए आंदोलन करने वाले शिबू सोरेन के पुत्र हैं।

अबतक पत्नी हेमलता सोरेन की नहीं आई कोई प्रतिक्रिया

झारखंड के कद्दावर राजनीतिक परिवार से आने वाले बसंत सोरेन की पत्नी हेमलता सोरेन की ओर से अभी तक इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। हेमलता सोरेन ने मीडिया में कोई बयान नहीं दिया है। संभावना जताई जा रही कि गुरुवार को इस मसले पर उनका बयान आ सकता है।

महिला दिवस पर बधाई देने के दूसरे दिन तलाक की अर्जी

मालूम हो कि बसंत सोरेन ने Tweet कर 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई दी थी। उन्होंने लिखा था कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर झारखंड की सभी माताओ, बेटियों और बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं। इस Tweet के ठीक दूसरे दिन यानी 9 मार्च को उन्होंने फैमिली अदालत में तलाक की अर्जी दी है। ऐसे में विपक्ष इसको मुद्दा भी बना सकता है। वैसे भी विपक्षी दल भाजपा अक्सर बसंत सोरेन को घेरती रही है।

इंटरनेट पर सक्रिय रहने वाले बसंत ने साझा नहीं की सूचना

उल्लेखनीय है कि बसंत सोरेन इंटरनेट मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं। फेसबुक, ट्वीटर, इंटाग्राम समेत तमाम सोशल प्लेटफार्म पर सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराते रहते हैं। सामयिक मुद्दों पर उनकी टिप्पणी सामने आती रहती है। हालांकि, बसंत सोरेन ने तलाक वाली सूचना अभी इंटरनेट मीडिया पर साझा नहीं की है। इसलिए झामुमो कार्यकर्ताओं के लिए यह चौंकाने वाली सूचना हो सकती है। देखना यह है कि वह इस सूचना को साझा करते हैं या नहीं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।