अब गांव की प्रतिभाओं को भी निखरने का मिलेगा मौका, सभी गांवों में गठित किए जाएंगे सिद्धो कान्हू युवा खेल क्लब
राज्य में खेल संस्कृति को सुदृढ़ करने ग्रामीण युवाओं की प्रतिभा को निखारने तथा उन्हें आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करने के लिए प्रत्येक गांवों में सिद्धो कान्हू युवा खेल क्लब की स्थापना होगी। यह क्लब अपने क्षेत्र की संस्कृति के संरक्षण और संवर्द्धन का भी कार्य करेगा।
By Neeraj AmbasthaEdited By: Mohit TripathiUpdated: Sun, 09 Apr 2023 11:00 PM (IST)
नीरज अम्बष्ठ, रांची: राज्य में खेल संस्कृति को सुदृढ़ करने, ग्रामीण युवाओं की प्रतिभा को निखारने तथा उन्हें आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करने के लिए प्रत्येक गांवों में सिद्धो कान्हू युवा खेल क्लब की स्थापना होगी। यह क्लब अपने क्षेत्र की संस्कृति के संरक्षण और संवर्द्धन का भी कार्य करेगा।
पिछली सरकार ने गठित किया था कमल क्लब
पिछली सरकार ने इस उद्देश्य से कमल क्लब के गठन का निर्णय लिया था। अब कमल क्लब की जगह राज्य सरकार ने प्रत्येक गांव, प्रखंड और जिला स्तर पर सिद्धो कान्हू युवा खेल क्लब के गठन का निर्णय लिया है। 18 से 40 वर्ष के युवा इन क्लब के सदस्य होंगे। राज्य सरकार ने क्लब के गठन और इसके संचालन को लेकर नियमावली लागू कर दी है।
आम सभा करेगी क्लब का गठन
प्रत्येक गांव में सिद्धो कान्हू युवा खेल क्लब के गठन के लिए आम सभा बुलाई जाएगी। यह आम सभा क्लब के गठन हेतु एक स्थायी समिति का गठन करेगी जो गांव के 40 वर्ष तक आयु वर्ग के सारे युवाओं को इस क्लब का सदस्य बनाएगी। इसके सदस्य निर्वाचन द्वारा क्लब के पदाधिकारियों औ कार्यकारिणी के सदस्यों का चयन करेंगे।गांव खेल क्लब के पदाधिकारी करेंगे प्रखंड स्तरीय क्लब का गठन
प्रखंड के सभी गांवों के सिद्धो कान्हू युवा खेल क्लब के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य बैठक कर प्रखंड स्तरीय सिद्धो कान्हू युवा खेल क्लब का गठन करेंगे और इसमें भी निर्वाचन के आधार पर पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों का चयन किया जाएगा।
प्रखंड के अधिकारी करेंगे जिला स्तरीय खेल क्लब का गठन
इसी तरह एक जिले के सभी प्रखंड स्तरीय सिद्धो कान्हू युवा खेल क्लब के पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य जिला स्तर पर बैठक जिला स्तरीय सिद्धो कान्हू युवा खेल क्लब का गठन करेंगे। इसमें भी निर्वाचन द्वारा पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों का चयन होगा।सोसायटी के रूप में होगा सभी क्लबों का रजिस्ट्रेशन
सभी स्तर के क्लब का रजिस्ट्रेशन सोसाइटी के रूप में कराया जाएगा। झारखंड खेल प्राधिकरण राज्य स्तरीय सिद्धो कान्हू युवा खेल क्लब की भूमिका निभाएगा। प्रत्येक गांवों में क्लब के अंतर्गत बिरसा पुस्तकालय तथा दिशोम जिम्नाजियम की भी स्थापना होगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।