Move to Jagran APP

Jharkhand News: हर हफ्ते थाना दिवस पर पुलिस स्‍टेशनों में लगेगा जनता दरबार, जमीन मामलों का होगा निपटारा

Jharkhand Latest Hindi News बिहार की तर्ज पर झारखंड के थानों में भी हर हफ्ते थाना दिवस आयोजित किया जाएगा। इस दिन थानों में जनता दरबार लगेगा जिसमें जमीन संबंधित मामलों का निपटारा होगा। अलग-अलग जिले में निर्धारित किसी भी दिन थाना दिवस आयोजित किया जा सकता है। कोर्ट में पहुंचने वाले छोटे-मोटे मामले थाना दिवस या जनता दरबार में आसानी से निपट जाएंगे।

By Dilip Kumar Edited By: Prateek Jain Updated: Sat, 13 Jul 2024 12:24 PM (IST)
Hero Image
झारखंड के सभी थानों में प्रत्येक सप्ताह थाना दिवस आयोजित किया जाएगा।
राज्य ब्यूरो, रांची। बिहार की तरह झारखंड के सभी थानों में प्रत्येक सप्ताह थाना दिवस आयोजित किया जाएगा। इस दिवस पर थानों में जनता दरबार लगेगा, जिसमें जमीन संबंधित मामलों का निपटारा किया जाएगा। अलग-अलग जिले में निर्धारित किसी भी दिन थाना दिवस आयोजित किया जा सकता है।

राज्य सरकार के आदेश के बाद पुलिस मुख्यालय ने इसे अनिवार्य रूप से लागू करने का आदेश सभी पुलिस अधीक्षकों को दिया है। सबसे बड़ी बात यह है कि थाना दिवस अर्थात जनता दरबार में मामलों के निपटारे के लिए संबंधित थानेदार के अलावा अंचलाधिकारी या अनुमंडल पदाधिकारी भी अनिवार्य रूप से रहेंगे।

सरकार के स्तर पर यह पहल इसलिए की गई है कि ग्रामीणों के छोटे-मोटे विवाद, जमीन विवाद आदि के लिए कभी थाना, कभी अंचल आदि का चक्कर लगाना नहीं पड़े। ग्रामीणों की शिकायत रहती है कि वे थाना, अंचल का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अधिकारी से मुलाकात नहीं हो पाती है।

सरकार ने इसका हल निकालते हुए एक तिथि निर्धारित की है, जहां दोनों ही अधिकारी जनता की सेवा में मौजूद रहेंगे। कोर्ट में पहुंचने वाले छोटे-मोटे मामले थाना दिवस या जनता दरबार में आसानी से निपट जाएंगे। इससे कोर्ट में बढ़ने वाले बोझ में भी कमी आएगी और लोगों को त्वरित न्याय मिलेगा।

थाना एसपी को यह है निर्देश

सभी अपने-अपने जिलों के थानेदारों को स्पष्ट निर्देशित करेंगे कि वे सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को जनता दरबार या थाना दिवस का आयोजन करेंगे।

अपने जिला के उपायुक्त को पत्राचार कर संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी व अंचलाधिकारी को थाना दिवस के दिन उपस्थित रहने के लिए अनुरोध करेंगे। इससे थाना दिवस के दिन जमीन विवाद से संबंधित शिकायतों का निष्पादन त्वरित गति से हो सकेगा।

प्रत्येक थाना प्रभारी जनता दरबार या थाना दिवस आयोजन से संबंधित रजिस्टर तैयार करेंगे। इसमें शिकायतकर्ता का नाम पता, तिथि, विवाद का विषय तथा की गई कार्रवाई से संबंधित जानकारी दी जाएगी।

जनता दरबार एवं थाना दिवस आयोजन के संबंध में थाना क्षेत्र के भीतर सभी लोगों को थाना दिवस में उपस्थित होकर अपनी-अपनी समस्याओं के निदान के लिए आमंत्रित करेंगे। आम जनों से प्राप्त शिकायतों का निष्पादन त्वरित गति से कराना सुनिश्चित करेंगे। इससे पुलिस व जनता के बीच आपसी समन्वयता स्थापित होगी एवं अपराध की घटनाओं पर भी अंकुश लगाया जा सकेगा।

सभी एसपी थाना प्रभारियों के जनता दरबार या थाना दिवस आयोजन के दौरान किए जा रहे कार्यों का समय-समय पर औचक निरीक्षण करेंगे।

यह भी पढ़ें - 

झारखंड में चुनाव से पहले BJP के साथ होगा 'खेला'? सरयू की हेमंत सोरेन से मुलाकात ने बढ़ाई सियासी टेंशन

Banna Gupta: अनाज गोदाम का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री, नजारा देखते ही हो गए हैरान; तुरंत उठाया फोन और...

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।