Jharkhand की 42 विधानसभा सीटों पर डाले गए वोट, जानिए कहां हुआ सबसे ज्यादा मतदान; किस सीट पर हुई सबसे कम वोटिंग
शनिवार को झारखंड में चार संसदीय क्षेत्रों की 42 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ। वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ भी उमड़ी। दूसरी तरफ शहरी क्षेत्रों के इस बार कम मतदान हुआ और ग्रमीण इलाकों में जमकर वोटिंग हुआ। सबसे अधिक बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में मतदान हुआ तो बोकारो विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम मतदान हुआ।
राज्य ब्यूरो, रांची। Jharkhand Election News झारखंड में शनिवार को चार संसदीय क्षेत्रों रांची, धनबाद, जमशेदपुर तथा गिरिडीह में मतदान हुआ। मतदान केंद्रों पर मतदान करने को मतदाताओं की भीड़ उमड़ी।
दूसरी तरफ, शहरी क्षेत्रों के मतदाता इस बार भी उदासीन रहे। चारों संसदीय क्षेत्रों के विधानसभा क्षेत्रों के मतदान प्रतिशत से यह बात सामने आती है। इन चारों संसदीय क्षेत्रों के कुल 24 विधानसभा क्षेत्रों में शनिवार को मतदान संपन्न हुआ।
इनमें आधा दर्जन अर्थात कुल एक चौथाई विधानसभा क्षेत्रों में 70 प्रतिशत से अधिक मतदान हुए। ये सभी विधानसभा क्षेत्र ग्रामीण इलाकों में आते हैं।
सबसे अधिक यहां हुआ मतदान
सबसे अधिक 77.24 प्रतिशत मतदान जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र के बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में हुआ। इस संसदीय क्षेत्र के तीन विधानसभा क्षेत्र हैं, जहां 70 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।इनमें बहरागोड़ा के अलावा पोटका और घाटशिला सम्मिलित हैं। तीन अन्य संसदीय क्षेत्रों में एक-एक विधानसभा क्षेत्र में ही 70 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। रांची के ईचागढ़ में 76.55 प्रतिशत मतदान हुआ और यह विधानसभा क्षेत्र चारों संसदीय क्षेत्रों के 24 विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे स्थान पर रहा।
धनबाद के चंदनक्यारी विधानसभा क्षेत्र तथा गिरिडीह के टुंडी में लगभग 70 प्रतिशत मतदान हुआ है। दूसरी तरफ, शहरी इलाकों के विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत काफी कम रहा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।