Jharkhand News: त्योहारों को लेकर अलर्ट झारखंड पुलिस, इलाकों में बढ़ी चौकसी; इन मामलों में होगा तुरंत एक्शन
झारखंड में आगामी त्योहारों को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। बुधवार को राज्य में सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर डीजीपी अजय कुमार सिंह ने पदाधिकारियों बैठक की। इस दौरान शहर में सुरक्षा और शांति व्यवस्था न बिगड़े इसे लेकर सभी को दिशा-निर्देश दिए। डीजीपी अजय कुमार सिंह ने खासकर त्योहारों में माहौल बिगाड़ने वालों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं।
By Dilip KumarEdited By: Shashank ShekharUpdated: Wed, 11 Oct 2023 09:32 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड पुलिस मुख्यालय में बुधवार को डीजीपी अजय कुमार सिंह ने सभी जोनल आईजी, रेंज डीआईजी, एसएसपी-एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक की। आगामी त्योहारों के अवसर पर की जाने वाली प्रशासनिक तैयारियों को लेकर यह बैठक बुलाई गई थी।
इसी मुद्दे पर गुरुवार को गृह सचिव अविनाश कुमार व शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य के पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
डीजीपी ने अधिकारियों को संवेदनशील पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे से असामाजिक तत्वों पर नजर रखने व भड़काऊ पोस्ट आदि से संबंधित मामले में इंटरनेट मीडिया की निगरानी करने का आदेश दिया है।
बैठक में डीजीपी ने जिलावार विधि-व्यवस्था बनाने की दिशा में अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी ली। उन्होंने शांति समिति की बैठक करने, सांप्रदायिक सदभाव में खलल डालने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान व उनके विरुद्ध कार्रवाई का आदेश भी दिया।
वारंट के कार्यान्वयन के अतिरिक्त अवैध खनन, अवैध मादक पदार्थ, शराब, भूमि विवाद से संबंधित मामले, त्योहारों के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति, स्वच्छता व सुगम यातायात के संबंध में भी चर्चा की गई।
जिलों के नियंत्रण कक्ष 24 घंटे एक्टिव
डीजीपी ने दुर्गा पूजा पंडालों में रोशनी की समुचित व्यवस्था करने व सीसीटीवी कैमरा लगाने सहित संवेदनशील पूजा पंडालों को चिह्नित कर कड़ी निगरानी रखते हुए पर्याप्त संख्या में बल-दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति, अग्निशमन व आकस्मिकता की स्थिति से निपटने के उपाय करने का भी आदेश दिया।
जिलों में प्रतिनियुक्त बल को दंगा रोधी संसाधनों से लैस किया जाएगा। संवेदनशील जगह चिह्नित होंगे, जहां से लगातार सूचना संकलन करने, शांति-समिति की बैठक करने व स्थानीय लोगों से लगातार संपर्क बनाए रखने के लिए सघन गश्ती व चेकिंग करने का निर्देश दिया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।