Jharkhand Politics: आचार संहिता उल्लंघन मामला... CM हेमंत सोरेन की याचिका पर आज होगी सुनवाई
Jharkhand Politics वर्ष 2014 के चुनाव में सीएम हेमंत सोरेन अपनी पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में चुनावी सभा करने गए थे। इस दौरान पश्चिमी सिंहभूम के आदित्यपुर थाना में पुलिस ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज किया था। मामला हाई कोर्ट के जस्टिस एसके द्विवेदी की अदालत में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है।
By Manoj SinghEdited By: Mohammad SameerUpdated: Tue, 21 Nov 2023 05:00 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, रांची। आचार संहिता उल्लंघन मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर दर्ज मामले को लेकर दाखिल याचिका पर मंगलवार को सुनवाई होगी। यह मामला हाई कोर्ट के जस्टिस एसके द्विवेदी की अदालत में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है। 17 अक्टूबर को अदालत ने सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ पीड़क कार्रवाई और निचली अदालत की कार्यवाही पर रोक लगा दी है।
अदालत ने मामले में राज्य सरकार से जवाब मांगा है। इस मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने याचिका दाखिल की है। पिछली सुनवाई के दौरान हेमंत सोरेन की ओर से कहा गया है कि उनके खिलाफ जो मामला दर्ज किया गया है, वह सही नहीं है। उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया है।
ऐसे में दर्ज प्राथमिकी और निचली अदालत की कार्यवाही निरस्त की जाए। बता दें कि वर्ष 2014 के चुनाव में सीएम हेमंत सोरेन अपनी पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में चुनावी सभा करने गए थे। इस दौरान पश्चिमी सिंहभूम के आदित्यपुर थाना में पुलिस ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज किया था।
यह भी पढ़ेंः Virendra Sehwag ने बताया ऑस्ट्रेलिया ने क्यों जीता वर्ल्ड कप, इस बड़े फैसले की वजह से छठी बार बना चैंपियन