झारखंड में कांग्रेस कैसे करेगी टिकट का बंटवारा? सभी सीटों पर फंसा पेंच, पार्टी के हिंट ने नेताओं की बढ़ाई टेंशन
झारखंड के विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। इस बीच कांग्रेस नेताओं ने पार्टी को मुश्किल में डाल दिया है। दरअसल कांग्रेस नेताओं ने झारखंड की सभी विधानसभा सीटों पर दावा ठोक दिया है। ऐसे में पार्टी के सामने टिकट को लेकर समस्या खड़ी हो गई है। कांग्रेस का कहना है कि सभी दमदार नेताओं ने उम्मीदवारी का दावा किया है।
राज्य ब्यूरो, रांची। राजधानी रांची पहुंची कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी ने टिकट को लेकर परेशान नेताओं और कार्यकर्ताओं को स्पष्ट संकेत दे दिया है।
स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने प्रेस काफ्रेंस कर स्पष्ट कर दिया कि कार्यकर्ताओं अथवा नेताओं को टिकट दिए जाने का आधार जीत की संभावना और संगठन के प्रति निष्ठा ही होगी। यही कारण है कि तमाम क्षेत्रों के नेताओं के फीडबैक लिए जा रहे हैं।
रविवार को कांग्रेस मुख्यालय में जिला अध्यक्षों से मुलाकात के बाद स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी 81 विधानसभा सीटों पर से कांग्रेस नेताओं ने दावेदारी करते हुए आवेदन दिए हैं। किसी जिले से 60 तो कहीं से सौ आवेदन मिले हैं।
इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव में जीत की संभावना, संगठन के प्रति निष्ठा एवं दायित्वों का निर्वहन टिकट वितरण का प्रमुख आधार होगा।
स्क्रीनींग कमेटी के अध्यक्ष गिरीश चोड़ानकर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दो दिनों के प्रवास के दौरान प्रारंभिक चरण में सभी जिलों के अध्यक्ष, उम्मीदवारों, वरीय नेताओं से मुलाकात हुई है।
उन्होंने आगे कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि अगले दौर में हम दो-तीन जिलों के कार्यकर्ताओं-नेताओं के साथ केंद्रित व्यवस्था कर मुलाकात करें और जिलावर विधानसभा की स्थिति की समीक्षा की जाए ताकि अधिक से अधिक लोगों का दृष्टिकोण सामने आ सके।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।