Jharkhand Politics: 'मंत्रिमंडल में नहीं होने के बावजूद भी मैं पावरफुल', नाराज महिला विधायक ने दिया बयान
कांग्रेस कोटे के मंत्रियों में बदलाव नहीं होने से नाराज विधायकों में एक अंबा प्रासद ने कहा कि वह मंत्रिमंडल में नहीं रहकर भी पावरफुल हैं। हालांकि उन्होंने एक बार फिर कहा कि यह सही है कि मंत्री के पास जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की संभावनाएं अधिक होती हैं। अगर वह विधायकों द्वारा उठाए गए मुद्दों के समाधान के लिए गंभीर हो जाएं तो जनता का भला होगा।
आलाकमान का आदेश मानेंगे: अकेला
पेपर लीक मामले में सदन में बहस कराए सरकार : सुदेश
रांची। आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने पेपर लीक मामले में सदन में बहस कराने पर जोर दिया है। उन्होंने राज्य के युवाओं के भविष्य की रक्षा को राज्य का प्रमुख मुद्दा बताते हुए कहा कि जेएसएससी के अध्यक्ष नीरज सिन्हा ने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया है, न कि नैतिक कारणों से।
पेपर लीक मामले में सदन में बहस कराए सरकार : सुदेश
सुदेश ने कहा कि यदि सरकार में थोड़ी भी ईमानदारी बची है तो जेएसएससी के मुद्दे पर सदन में बहस कराए। वहीं, भाजपा के विधायक अनंत ओझा ने कहा कि राज्य सरकार पेपर लीक के गुनहगारों पर कार्रवाई करने की बजाए निर्दोष विद्यार्थियों पर प्राथमिकी दर्ज करा रही है।यह भी पढ़ें - क्या बजट सत्र में हेमंत सोरेन भर पाएंगे हुंकार? पूर्व CM की याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई, अब ED के जवाब की बारी
झारखंड की ये 12 महिलाएं ED की रडार पर, जांच एजेंसी ने भेज दिया 113 पन्नों का नोटिस; आखिर क्या है घोटाला?
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।