झारखंड: पार्टी सम्मेलन में हेमंत सरकार पर जमकर बरसे सुदेश महतो, खतियान आधारित स्थानीयता पर साजिश का लगाया आरोप
आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो ने हेमंत सोरेन सरकार पर आरोप लगाया है कि खतियान आधारित स्थानीयता के नाम पर मूल वासियों के साथ षड़यंत्र किया है। पार्टी के तीन दिवसीय महाधिवेशन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खतियान आधारित स्थानीयता नीति झारखंड के मूलवासियों और आदिवासियों का सिर्फ एक मांग पत्र नहीं है। यह हमारे पूर्वजों का सपना है।
By Neeraj AmbasthaEdited By: Mohit TripathiUpdated: Sun, 01 Oct 2023 02:29 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, रांची: पार्टी के तीन दिवसीय महाधिवेशन को संबोधित करते हुए आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने हेमंत सरकार पर खतियान आधारित स्थानीयता के नामपर षडयंत्र करने का आरोप लगाया है।
सुदेश ने कहा कि वर्तमान सरकार ने खतियान आधारित स्थानीयता के नाम पर षड़यंत्र किया है। खतियान आधारित स्थानीयता नीति झारखंड के मूलवासियों एवं आदिवासियों का सिर्फ एक मांग पत्र नहीं है। यह हमारे पूर्वजों का सपना है।
सुदेश ने अपने संबोधन में कहा कि आजसू पार्टी खतियान आधारित स्थानीयता नीति को लेकर वैधानिक ढांचों के अंतर्गत तबतक ईमानदारी से लड़ती रहेगी, जब तक इसे हासिल नहीं कर लिया जाता है।
हेमंत हमारे भाई लेकिन...
उन्होंने कहा कि सदन में सरकार कहती है कि कानूनी रूप से खतियान आधारित स्थानीयता नीति संभव नहीं है, लेकिन सड़कों पर बड़े-बड़े पोस्टर चिपकाती है कि राज्य के मूलवासी-आदिवासी को 1932 खतियान आधारित स्थानीयता नीति दे दी है।
सुदेश ने कहा, एक आंदोलनकारी परिवार से आने के कारण मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हमारे भाई भी हैं, लेकिन यह बेहद दुखद है कि उन्होंने भ्रष्ट और बेलगाम प्रशासन देने का काम किया है।
पार्टी के महासचिव सह विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने कहा कि परिचर्चा में आए सभी सुझावों पर पार्टी विचार करेगी तथा राज्य हित में अपने एजेंडे में सम्मिलित करेगी।पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत ने कहा कि विभिन्न विषयों पर चिंतन में सामने आनेवाले मुद्दों के समाधान के लिए पार्टी संघर्ष भी करेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।