रांची: I.N.D.I.A नेताओं से बात करने दिल्ली पहुंचे ED से परेशान हेमंत सोरेन, HC कल में दाखिल कर सकते हैं याचिका
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार की रात नई दिल्ली के लिए रवाना हुए। उनका वहां विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए के नेताओं से मुलाकात करने का कार्यक्रम है। वे राज्य की राजनीतिक परिस्थितियों के साथ-साथ ईडी के समन को लेकर भी नेताओं के साथ विमर्श करेंगे। उल्लेखनीय है कि हेमंत सोरेन को ईडी ने 23 सितंबर को पूछताछ के लिए समन भेजा है।
By Pradeep singhEdited By: Mohit TripathiUpdated: Wed, 20 Sep 2023 11:30 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार की रात नई दिल्ली के लिए रवाना हुए। उनका वहां विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए के नेताओं से मुलाकात करने का कार्यक्रम है। वे राज्य की राजनीतिक परिस्थितियों के साथ-साथ ईडी के समन को लेकर भी नेताओं संग विमर्श करेंगे।
उल्लेखनीय है कि हेमंत सोरेन को ईडी ने 23 सितंबर को पूछताछ के लिए समन भेजा है। जमीन संबंधी मामले में पूछताछ के लिए उन्हें ईडी की तरफ से भेजा गया यह चौथा समन है। इससे पूर्व उन्होंने ईडी के समन को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी।
I.N.D.I.A. नेताओं से लेंगे परामर्श
सोरेन का तर्क था कि राजनीतिक वजहों से उन्हें परेशान किया जा रहा है। ईडी का समन विधिसम्मत नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ईडी को पीड़क कार्रवाई करने से रोके।इसपर सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें हाईकोर्ट जाने को कहा है। इन्हीं परिस्थितियों पर हेमंत सोरेन आईएनडीआईए नेताओं से विमर्श कर मंतव्य लेंगे।
शिबू सोरेन की तबीयत को लेकर डॉक्टरों से करेंगे मंत्रणा
इसके अलावा, वे झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबू सोरेन की तबीयत को लेकर चिकित्सकों से मंत्रणा करेंगे। शिबू सोरेन कई दिनों तक सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती रहने के बाद डिस्चार्ज हो चुके हैं।हेमंत सोरेन उनकी देखरेख कर रहे थे। अगर चिकित्सकों ने अनुमति दी तो वे उन्हें अपने साथ लेकर रांची लौटेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।